Breaking Reports

आनलाईन गेमिंग के जरिये 8 लाख की ठगी करने वाला गिरफ्तार



आजमगढ़ : जिले की साईबर सेल टीम द्वारा आनलाइन गेम खेलने के पर बैंक खाते से पैसा उड़ाने वाला शातिर अपराधी सागर सिंह पुत्र राजेश सिंह निवासी लोहिया नगर बल्केश्वर, थाना न्यू आगरा, जनपद-आगरा को आज शनिवार को गिरफ्तार किया गया। 
  गिरफ्तार अपराधी सागर ने पूछताछ में बताया कि वह आनलाईन गेंमिग का टाप-लेवल प्लेयर है। गेम खेलते समय लोगों से जान-पहचान बन जाती है। तब गेम में लेवल एवं हैंक के नाम पर पैसे की मांग की जाती है। नये प्लेयर से धोखे से उनके बैंक डिटेल प्राप्त कर खाते से गेम वाउचर, डायमण्ड क्वाईन इत्यादि आनलाईन खरीदारी कर ली जाती है। साथ ही नगद धन अपने एवं दोस्तों के खातों में ट्रान्सफर करा लेता है। उसी से अपना एवं दोस्तो का गेम वाउचर आनलाईन पेटीएम के माध्यम से खरीदारी करता है। 

 बता दें कि हरिवंश लाल श्रीवास्तव निवासी ईस्माइलपुर, थाना- बिलरियागंज ने 19 मई को स्थानीय थाने पर तहरीर दिया कि उनके बैंक खाते से आनलाईन ठगी द्वारा दिनांक- 10 अप्रैल से 12 मई के मध्य साईबर अपराधियों द्वारा करीब 8 लाख रूपया जो उसने वैवाहिक कार्यक्रम में खर्च करने हेतु जमा कर रखा था, गायब कर दिया गया है। स्थानीय थाने पर मामले की प्रथम सूचना रिपोर्ट अंकित कर विवेचना प्रारम्भ की गयी। प्रभारी निरीक्षक जीयनपुर एवं साईबर सेल द्वारा जब अनावरण किया गया तो अभियुक्त सागर सिंह पुत्र राजेश सिंह निवासी-लोहिया नगर बल्केश्वर, थाना- न्यू आगरा, जनपद-आगरा का नाम प्रकाश में आया। विकसित साक्ष्यों के आधार पर पता चला कि अभियुक्त सागर सिंह आनलाईन गेम का एक उम्दा खिलाड़ी है। ऐसे ही आनलाईन गेम के माध्यम से पीड़ित परिवार के एक बच्चे के सम्पर्क में आया और खेल के दौरान बड़े-बड़े सब्जबाग दिखाकर बच्चे को प्रभाव में लिया तथा पीड़ित के बैंक खाते की जानकारी मसलन डेबिट कार्ड नम्बर, सीवीसी नम्बर आदि हासिल कर खाते से जुड़े मैसेजिंग सिस्टम को हैक कर लिया। जिससे डेबिट/क्रेडिट की जानकारी पीड़ित को न हो सके और खाते से उक्त धनराशि धीरे-धीरे शापिंग एवं ट्रान्सफर के जरियें उड़ा दिया।

No comments