Breaking Reports

7 और मिले कोरोना पॉजिटिव, कुल संख्या हुई 220



आजमगढ़ : आज शनिवार को जिले 08 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है, जिसमें कुल 220 में 46 कोरोना पॉजिटिव एक्टिव हैं।
 मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ0 ए0के0 मिश्रा ने बताया कि पूर्व भेजे गये सैम्पल्स में से 08 व्यक्तियों की जांच रिपोर्ट प्राजीटिव प्राप्त हुई है। जिसमें से 03 व्यक्ति बिलरियागंज, 02 व्यक्ति महराजगंज, 01 व्यक्ति अतरौलिया एवं 01 व्यक्ति नन्दांव सिधारी का रहने वाला है। वहीं 01 व्यक्ति जो मऊ जनपद का रहने वाला है जिसका इलाज लाइफ लाइन हॉस्पिटल आजमगढ़ में चल रहा था। उसकी भी कोविड-19 की जांच कराई गई, रिपोर्ट पॉजिटिव प्राप्त हुई है।
सीएमओ ने बताया कि संबंधित तहसीलों से रिपोर्ट प्राप्त होने के उपरान्त कन्टेनमेंट जोन घोषित होगा।
उन्होने बताया कि इस प्रकार अब तक कुल 220 कोरोना पाजीटिव मरीज पाये गये हैं। वर्तमान समय में 46 एक्टिव केस हैं, 167 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं तथा 07 मरीज की मृत्यु हो चुकी है।

No comments