Breaking Reports

महिला की मौत के बाद दम्पत्ति डाक्टर गिरफ्तार



आजमगढ़ : मेंहनाजपुर थाने पर में रविन्द्र यादव पुत्र लखराज यादव निवासी नोनीपुर ने बृहस्पतिवार की शाम को तहरीर दिया कि रविन्द्र अपनी पत्नी कुसुम देवी उम्र 35 वर्ष को बीमारी की हालत में बुधवार को माँ पार्वती सेवा सदन सिघौना बाजार थाना मेहनाजपुर में भर्ती किया। इस अस्पताल के चिकित्सक शीला चौहान पत्नी शिवचन्द चौहान एवं शिवचन्द चौहान पुत्र लोचन निवासी नोनीपुर है। भर्ती कराने के उपरान्त डाक्टर शीला चौहान एवं शिवचन्द चौहान ने बताया कि कुसुम के पेट में ट्यूमर है। आपरेशन करना पड़ेगा जिसके लिए उन्होनें रविन्द्र से 35 हजार रूपया भी लिया और थोड़ी देर बाद रविन्द्र को बताया कि तुम्हारी पत्नी की मृत्यु हो गयी है। रविन्द्र को बाद में पता चला कि इन डाक्टरों के पास कोई चिकित्सा की डिग्री नही है और नही इसमें कोई आपरेशन की सुविधा है। परन्तु इन लोगों द्वारा लापरवाहीपूर्ण तरीके से मेरी पत्नी का आपरेशन कर दिया गया। जिसके कारण उसकी मौत हो गयी। रविन्द्र की तहरीर पर मेहनाजपुर थाने पर में शीला चौहान और शिवचन्द चौहान के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गयी। 
     पुलिस अधीक्षक त्रिवेणी सिंह ने उक्त प्रकरण को संज्ञान में लेते हुए आरोपी डॉक्टरों की गिरफ्तारी हेतु प्रभारी निरीक्षक मेहनगर को निर्देशित किया। जिसके तहत मेहनाजपुर थाने की पुलिस ने आज शुक्रवार सिघौना बाजार से प्रातः 06.00 बजे दोनों दंपति डॉक्टरों को गिरफ्तार किया।

No comments