सीएचसी स्टॉफ समेत 16 की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव, कुल संख्या 141
आजमगढ़ : जिले में दो दिन की राहत के बाद एक बार फिर कोरोना संक्रमण का विस्फोट हुआ है। शुक्रवार की सुबह मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ0 ए.के. मिश्रा ने बताया कि कोरोना संक्रमण की जांच हेतु पूर्व में भेजे गये मरीजों के सैम्पल्स में से कुल 134 जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई है। जिसमें से 16 मरीजों की जांच रिपोर्ट पाजीटिव प्राप्त हुई है तथा 118 व्यक्तियों की जांच रिपोर्ट निगेटिव प्राप्त हुई है। उन्होंने बताया कि 16 पाजीटिव मरीजों में, 03 व्यक्ति पुनर्जी जहानागंज, 01 व्यक्ति सिंहपुर सरैया, 03 व्यक्ति भानीपुर पवई, 01 व्यक्ति अररा मोहम्मदपुर, 01 व्यक्ति सीएचसी जीयनपुर, 02 व्यक्ति बेलइसा अम्बारी, 01 व्यक्ति सदरपुर पवई, 01 व्यक्ति माधोपुर कोयलसा, 01 व्यक्ति भरौली कोयलसा तथा 02 व्यक्ति अहियाई, मोहम्मदपुर के हैं।
जिले में कुल संख्या 141 पहुंची, जिसमें 113 एक्टिव मरीज हैं, 25 ठीक हुए हैं तो वहीं, 3 की मौत हो चुकी है।
No comments