Breaking Reports

आजमगढ़ में एक ही परिवार के आठ लोगों समेत 12 कोरोना संक्रमित मिले, कुल संख्या 255



आजमगढ़ : जिले में कोरोना संक्रमितो की संख्या एक बार फिर तेजी बढ़ रही है। गुरुवार को एक साथ 12 मरीजों में संक्रमण की पुष्टि हुई है। लखनऊ लैब से आई रिपोर्ट में मेंहनगर ब्लॉक में एक ही परिवार के आठ लोग पॉजिटिव पाये गये हैं। अब संक्रमितों की संख्या 255 पहुंच गई है। इसमें 65 सक्रिय है।

मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ0 एके मिश्रा ने बताया कि कोरोना संक्रमण की जांच हेतु पूर्व भेजे गये सैम्पल्स में से 12 व्यक्तियों की जाॅच रिपोर्ट पाजीटिव प्राप्त हुई है। जिसमें अहरौला ब्लॉक के पति-पत्नी दोनों संक्रमित मिले हैं। दोनों 29 जून को मुंबई से आए थे।, एक लैब टेक्निशियन सीएचसी परशुरामपुर, एक किशोरी नंदगांव में पॉजिटव पायी गयी है। इस परिवार में एक व्यक्ति पहले भी संक्रमित मिला था। तथा मेंहनगर कस्बे में एक परिवार के आठ सदस्य कोरोना संक्रमित मिले हैं। इस परिवार के एक महिला की शादी मऊ में हुई है। 10 जून को महिला मायके आई थी। 21 जून को वापस जाते समय महिला एक्सीडेंट में घायल हो गई थी। उन्हें शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया था। यहां कोविड-19 टेस्ट में 26 जून को पॉजिटिव आई थी।
इसके बाद महिला मेडिकल कालेज और वहां से वाराणसी रेफर कर दी गई थी। महिला के मायके में 14 लोग और ससुराल में छह लोगों की सैंपलिंग कराई गई थी। मायके में तीन महिलाओं समेत आठ लोग कोरोना संक्रमित पाये गये हैं। सीएमओ ने बताया कि संबंधित तहसीलों से रिपोर्ट प्राप्त होने के उपरान्त कन्टेनमेंट जोन घोषित होगा।
सीएमओ ने बताया कि अब तक कुल 254 कोरोना पाजीटिव मरीज पाये गये हैं। वर्तमान समय में 65 एक्टिव केस हैं, 182 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं तथा 07 मरीज की मृत्यु हो चुकी है। 12 कोरोना पॉजिटिव मरीज स्वस्थ होने के उपरांत डिस्चार्ज किया गया। कुल एक्टिव केस में से 46 मरीज को एल-1 अस्पताल (महामृत्युंजय डेण्टल कालेज इटौरा, आजमगढ़), 17 मरीज को एल-3 (पीजीआई चक्रपानपुर) में भर्ती कराकर ईलाज किया जा रहा है तथा 01 कोरोना पाजीटिव मरीज को ईलाज के लिए बीएचयू एवं 01 कोरोना पाजीटिव मरीज को ईलाज के लिए लखनऊ मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है। अब तक कुल 7031 जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई है, जिसमें कुल 6777 जांच रिपोर्ट निगेटिव और 254 जांच रिपोर्ट पॉजिटिव है। इसी प्रकार आज दिनांक 02 जुलाई 2020 को 503 सैंपल जांच के लिए कलेक्ट किया गया है। अब तक कुल 8212 सैंपल जांच के लिए कलेक्ट किया गया है, जिसमें से 7019 की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुए हैं और अभी 1193 जांच रिपोर्ट प्रतीक्षारत है।

No comments