आजमगढ़ के नये कमिश्नर विजय विश्वास पंत बनाये गये
आजमगढ़ : जिले की मंडलायुक्त कनक लता त्रिपाठी के 30 जून को सेवानिवृत्त हो जाने के बाद से खाली चल रहा था। जिस पर शासन द्वारा विजय विश्वास पंत को जिले का नया मण्लायुक्त बनाया गया है। आईएएस विजय विश्वास पंत चिकित्सा स्वास्थ्य परिवार कल्याण विभाग में सचिव के रूप में तैनात थे।
मूलरूप से उत्तराखंड के हल्द्धानी के रहने वाले विजय विश्वास पंथ 2004 बैच के आईएएस हैं। विजय विश्वास पंत आईआईटी कर इंजीनियरिंग के क्षेत्र में जाना चाहते थे और उनका सपना भी पूरा हो गया। उन्होंने 2001 में इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल की। विजय के पिता पीसीएस अफसर थे तो मां मैथ की प्रवक्ता थीं। अपनी मां का सपना पूरा करने के लिए पंत ने आईआईटी की शिक्षा पूरी करने के बाद सिविल सर्विस की तैयारी की और 2004 में वो आईएएस के लिए सिलेक्ट हो गए।
विजय विश्वास कानपुर, महोबा, मैनपुरी और सोनभद्र जिले के कलेक्टर रह चुके हैं। इसके अलावा पंत मेरठ वि़द्युत विभाग के एमडी के पद पर भी काम कर चुके हैं। पूर्व मंत्री कलराज मिश्रा के निजी सचिव का काम भी पंत ने बाखूबी निभाया है। केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से लौटने के बाद यूपी के मुख्य सचिव के स्टॉफ अफसर के पद पर तैनात रहे। वर्तमान में चिकित्सा स्वास्थ्य परिवार कल्याण विभाग में सचिव के रूप में तैनात थे। अब आजमगढ़ मंडल के कमिश्नर की जिम्मेदारी सौंपी गयी है। जानकारों का कहना है कि पंत सीएम योगी आदित्यनाथ की टीम के अहम अफसर हैं।

No comments