Breaking Reports

आजमगढ़ में 3 स्वास्थ्यकर्मी व 10 कैदी समेत 59 कोरोना संक्रमित मिले



आज़मगढ : जिले में कोरोना का ग्राफ लगातार तेजी से बढ़ता जा रहा है। रविवार को 59 लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है। जिसमें जिला जेल के 10 कैदी, शहर के हरबंशपुर के 12 लोग, एम्बुलेंस का ड्राइवर, पीएचसी के लैब टेक्निशियन शामिल हैं। अब कुल संख्या 689 पहुंच गई है और 12 मरीजों की मौत हो चुकी है।
     मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ0 ए.के. मिश्रा ने बताया कि कोरोना संक्रमण की जांच के लिए पूर्व में भेजे गये सैम्पल्स में से 59 व्यक्तियों की जाॅच रिपोर्ट पाजीटिव प्राप्त हुई है। जिसमें एक व्यक्ति अजमतगढ़ कोडर सदर, एक व्यक्ति रुदरी  रानी की सराय, एक व्यक्ति मिशन अस्पताल नरौली, एक व्यक्ति बरडीहा, एक व्यक्ति कप्तानगंज, एक व्यक्ति पीएचसी अजमतगढ़, 03 व्यक्ति नूरपुर बुतात मुबारकपुर अर्बन, एक व्यक्ति सलारपुर मुबारकपुर, एक व्यक्ति बलुआ कटरा मुबारकपुर, 03 व्यक्ति बिंद्रा बाजार मोहम्मदपुर, एक व्यक्ति जहांगीरपुर जमीन कटकर निजामाबाद मोहम्मदपुर, एक व्यक्ति विशनुपुरा मोहम्मदपुर, दो व्यक्ति गोला सदर बाजार अतरौलिया, एक व्यक्ति छितौना जलालपुर अहिरौला, 10 व्यक्ति जिला जेल, एक व्यक्ति कस्बा फतेहपुर सरायमीर, एक व्यक्ति पठान टोला सरायमीर, दो व्यक्ति वार्ड नंबर,- 06 टाउन एरिया फूलपुर, एक व्यक्ति फराहाबाद निजामाबाद रानी की सराय, एक व्यक्ति टिगीपुर निजामाबाद रानी की सराय, दो व्यक्ति हुसैनाबाद निजामाबाद रानी की सराय, 12 व्यक्ति हरबंशपुर, दो व्यक्ति सिधारी, दो व्यक्ति  कोटकिला एवं एक व्यक्ति 108 एंबुलेस सी0एच0सी0 बरदह ठेकमा के रहने वाले है। शेष 05 पॉजिटिव व्यक्तियों का विवरण प्राप्त होने पर भेजा जाएगा।
सीएमओ ने बताया की अब तक कुल 689 कोरोना पॉजिटिव मरीज पाये गये हैं। वर्तमान समय में 308 एक्टिव केस हैं, 369 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं तथा 12 मरीज की मृत्यु हो चुकी है।

No comments