आजमगढ़ में फिर से लॉकडाउन लगाने की हो रही मांग
आजमगढ़ : कोरोना-19 के दृष्टिगत केंद्र सरकार द्वारा पूरे देश में लॉकडाउन के बाद 8 जून से अनलॉक की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है। जिसके बाद से पूरे देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार तेजी से बढ़ रही है। इसको देखते हुए कई राज्यों में सम्पूर्ण लॉकडाउन फिर लगा दिया गया है, वहीं, उत्तर प्रदेश में मिनी लॉकडाउन लगाया गया है। जिसमें प्रदेश सरकार द्वारा प्रत्येक शनिवार और रविवार को सम्पूर्ण बंदी की गयी है।
आजमगढ़ जिले में भी कोरोना संक्रमितों की संख्या में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है। बीते शनिवार को एक साथ 85 लोग संक्रमित पाये गये हैं। वहीं, आज रविवार को 59 संक्रमित पाये गये हैं। जिले में अब तक कुल संक्रमितों की संख्या 689 हो गई है, जिसमें 12 लोगों की मौत हो गयी हैं। कोरोना संक्रमितों की बढ़ती संख्या को देखते हुए जिले में सम्पूर्ण लॉकडाउन लगाने की मांग उठने लगी है। जनपदवासी जिले में फिर से लॉकडाउन लगाने की मांग रहे हैं, जिससे कोरोना संक्रमण की चेन को तोड़ा जा सके।

No comments