Breaking Reports

जिले में 7 नये कोरोना संक्रमित पाये गये, कुल संख्या हुई 261



आजमगढ़ : जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। शुक्रवार को 7 नये संक्रमित पाये गये हैं।
   मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ. एके मिश्रा ने बताया कि कोरोना संक्रमण की जांच के लिए पूर्व में भेजे गये सैम्पल्स में से 07 व्यक्तियों की रिपोर्ट पाजीटिव प्राप्त हुई है। जिसमें 01 महिला खुरचंदा, पवई, 01 व्यक्ति चकमकसुद, माहुल पवई, 02 व्यक्ति मुडड़ियार मिर्ज़ापुर, 01 व्यक्ति गांधी ब्लाक रानी की सराय, 01 व्यक्ति तेरही  महराजगंज, व 01 व्यक्ति बरदह, लालगंज का रहने वाला है। सीएमओ ने बताया कि संबंधित तहसीलों से रिपोर्ट प्राप्त होने के उपरान्त कंटेनमेंट जोन घोषित होगा। 
सीएमओ ने बताया कि अब तक कुल 261 कोरोना पाजीटिव मरीज पाये गये हैं। वर्तमान समय में 71 एक्टिव केस हैं, 183 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं तथा 07 मरीज की मृत्यु हो चुकी है।

No comments