Breaking Reports

हाईस्कूल व इण्टरमीडिएट के मेधावी छात्रों को जिलाधिकारी ने किया सम्मानित



आजमगढ़ : आज शुक्रवार को नेहरू हाल के सभागार में आयोजित सम्मान समारोह में उ0प्र0 माध्यमिक शिक्षा परिषद(यूपी बोर्ड, प्रयागराज, परीक्षा-2020) के अन्तर्गत हाईस्कूल व इण्टरमीडिएट के मेधावी छात्रों को मेडल, सामाजिक अध्ययन की बुक, पेन, सोनाटा की घड़ी देकर जिलाधिकारी राजेश कुमार द्वारा सम्मानित किया गया। हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट बोर्ड परीक्षा 2020 के अन्तर्गत जनपद में टाॅप टेन अंक प्राप्त करने वाले कुल 26 मेधावी छात्रों को सम्मानित किया गया। जिलाधिकारी ने मेधावी छात्रों से कहा कि भविष्य में कुछ अच्छा करने के लिए आगे मेहनत करने की जरूरत है, जो छात्र दसवीं के बाद 11वीं में प्रवेश करेंगे, उन बच्चों को भी मेहनत की जरूरत है और अपने विषयों के फण्डामेंटल को मजबूत करें। जो छात्र डाक्टर, इंजीनियर, आईएएस बनना चाहते हैं वे सभी छात्र निर्धारित लक्ष्य के अनुसार तैयारी करें एवं एनसीईआरटी की बुक पर भी विशेष ध्यान दें और अपने विषयों के विभिन्न टापिकों के बेसिक कन्सेप्ट पर विशेष ध्यान दें। छात्रों के साथ-साथ आप अभिभावकों को भी सहयोग व मेहनत करने की जरूरत है और अपने इच्छाओं को छात्रों पर न थोपें, छात्र जो अपने इच्छानुसार लक्ष्य निर्धारित किये हैं, उसे उन्हें करने दें और उसमें उनका सहयोग करें।

No comments