Breaking Reports

आजमगढ़ में कोरोना 300 के पार, 20 नये संक्रमित मिले



आजमगढ़ : जिले में कोरोना का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है। मंगलवार को एक साथ 20 कोरोना संक्रमितों की पुष्टि होने के बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा है।

मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ. एके मिश्रा ने बताया कि कोरोना संक्रमण की जांच के लिए भेजे गए सैंपल में 20 व्यक्तियों की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव प्राप्त हुई है। इसमें एक व्यक्ति मार्टीनगंज तहसील क्षेत्र के औरंगाबाद में, एक हरिवंशपुर, एक व्यक्ति शहर कोतवाली के कुर्मी टोला निवासी, एक महंगूपुर गंभीरपुर, एक मेहमौनी कप्तानगंज, तीन व्यक्ति तिलकपुर महराजगंज, एक मेडिकल कालेज चक्रपानपुर, एक रानी की सराय क्षेत्र के सुराईं, एक एकरामपुर पल्हना, एक चकलालधर रानी की सराय, एक अहरौला, एक ठेकमा, दो महमदपुर ब्लॉक के गोसडी, एक बेलागढ़ जहानागंज, दो रायपुर खुदाबख्श लालगंज, एक जहरूद्दीनपुर जीयनपुर का रहने वाला है।
सीएमओ ने बताया कि संबंधित तहसीलों से रिपोर्ट प्राप्त होने के बाद कंटेनमेंट जोन घोषित होगा। कुल एक्टिव, डिस्चार्ज एवं मृतक की सूचना प्राप्त होने पर दी जायेगी।
जिले के दो कोरोना मरीजों की हुई मौत, मृतकों की संख्या 9 पहुंची, आज मंगलवार 10 डिस्चार्ज किए गए अब तक 311 संक्रमित मिले, 96 एक्टिव केस।

No comments