जिले में कोरोना संक्रमितों की बढ़ती संख्या के बाद डीएम ने जनपदवासियों से की अपील, जरूर देखें
आजमगढ़ : जनपद में अनलाॅक-2, 31 जुलाई 2020 तक लागू रहेगा। कोविड-19 महामारी से बचाव के दृष्टिगत जिलाधिकारी राजेश कुमार ने जनपदवासियों से अपील की है कि बहुत की आवश्यक होने पर ही अपने घरों से मास्क लगाकर बाहर निकलें व सोशल डिस्टेन्सिंग का अनुपालन करें। यदि परिवार में किसी को खाॅसी, बुखार, सांस लेने में तकलीफ हो तो उस व्यक्ति का चेकअप करायें, खाॅसते व छींकते समय मुॅह और नाक को रूमाल या टिसू से ढ़कें, बार-बार हाथो को धोते रहें, जिस व्यक्ति को खाॅसी, साॅस लेने में परेशानी या बुखार हो उनके निकट सम्पर्क से बचें व 2गज की दूरी बनाये रखें। अपने ऑख, नाक और मुह को छूने से बचें और अपने आस-पास के लोगों को मास्क लगाने एवं सोशल डिस्टेन्सिंग के प्रति जागरूक करें।
डीएम ने कहा कि घर से बाहर निकलते समय मास्क नही लगायेगा एवं सोशल डिस्टेन्सिंग का पालन नही करेगा, उस पर जुर्माना अधिरोपित किया जायेगा। सार्वजनिक स्थानों पर एक साथ 05 से अधिक व्यक्ति इकट्ठा नही होंगे। संक्रमण के खतरे के प्रति संवेदनशील व्यक्तियों के सुरक्षा के दृष्टिगत 65 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्ति सहरूग्णता से ग्रसित व्यक्ति, गर्भवती स्त्रियों एवं 10 वर्ष से कम आयु के बच्चे घरों के अन्दर ही रहें। प्रत्येक व्यक्ति अपने मोबाइल फोन में आरोग्य सेतु एप एवं आयुष कवच मोबाइल ऐप को डाउनलोड करें।

No comments