Breaking Reports

प्रधानमंत्री पर अशोभनीय टिप्पणी करने वाला अभियुक्त गिरफ्तार



आजमगढ़ : रविवार को पुलिस को यह जानकारी मिली कि राकेश यादव उर्फ राकी पुत्र मोहन यादव निवासी बड़ागांव थाना निजामाबाद द्वारा फेसबुक पर देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विरूद्ध आपत्तिजनक/अपमानजनक पोस्ट वायरल किया जा रहा है। इस ट्विट को जनपद की मीडिया सेल द्वारा थाना स्थानीय को आवश्यक जाँच एवं कार्यवाही हेतु अवगत कराया गया। स्थानीय थाने के निरीक्षक अनवर अली खाँ द्वारा जाँच की गयी तो ऐसी वायरल पोस्ट से आम जनता में क्षोभ एवं आक्रोश पाया गया। इससे समाज में आपसी सौहार्द बिगड़ने की स्थिति पैदा हो गयी थी। जिसके संदर्भ में स्थानीय थाने पर राकेश यादव के विरूद्ध मुकदमा पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गयी। 
 निजामाबाद थाने की पुलिस एवं साईबर सेल की अलग-अलग टीमें बनाकर आरोपी की गिरफ्तारी हेतु खोजबीन शुरू कर दिया। जिसके क्रम प्रभारी निरीक्षक निजामाबाद अनवर अली खाँन द्वारा आज सोमवार को उक्त आरोपी राकेश यादव को उसके घर से पुलिस अभिरक्षा में लिया गया। अभियोग में अभियुक्त को पूछताछ एवं आवश्यक विवेचनात्मक कार्यवाही पूरी कर न्यायिक अभिरक्षा हेतु मा0 न्यायालय में प्रस्तुत किया जा रहा है।
 पूछताछ में यह तथ्य प्रकाश में आया कि अभियुक्त वर्ष 2016-2017 में आजाद इंस्टिट्यूट से बी0टेक0 किया हुआ है तथा L.N.T. कम्पनी कानपुर में अपनी सेवाएं दे रहा था और कोरोना वायरस के रोकथाम के दृष्टिगत लागू लॉकडाउन के दौरान अपने घर आया हुआ है। ट्वीट के सम्बन्ध में अभियुक्त पश्चाताप कर रहा है। यह ट्वीट उसने भावावेश में कर दिया है। जिसका अब उसे पछतावा है।

No comments