Breaking Reports

संचारी रोग के प्रति जागरूकता के लिए संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान



आजमगढ़ : आज बुधवार को पुलिस अधीक्षक त्रिवेणी सिंह व जिलाधिकारी राजेश कुमार कलेक्ट्रेट से द्वितीय चरण विशेष संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान (1-31 जुलाई 2020) तथा सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग उ0प्र0 लखनऊ द्वारा उपलब्ध करायी गयी LED वैन को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया। इस अवसर पर दस्तक शपथ दिलाई गयी। इस अभियान का उद्देश्य जनमानस में संचारी रोग के प्रति जागरूकता पैदा करना है, जिससे लोग संचारी रोग के बारे में जागरूक हो सकें और उसका समय रहते उपचार कर सकें। इस अभियान के माध्यम से जल भराव को रोकने, कचड़ा निस्तारण, नालियों की साफ सफाई, स्वच्छता/शुद्ध पेयजल उपयोग आदि के बारे में संदेश दिया गया। इसी के साथ ही संचारी रोगों से ग्रसित लोगों की निगरानी की जायेगी, जिससे उन्हें सही ईलाज देकर जल्द से जल्द ठीक किया जा सकें।

No comments