नोडल अधिकारी ने निर्देश दिया कि कोरोना संक्रमित मिलते ही तत्काल स्वास्थ्य टीम को भेजे
आजमगढ़ : कोविड-19 महामारी से बचाव के दृष्टिगत प्रमुख सचिव एवं आयुक्त ग्राम्य विकास, उत्तर प्रदेश शासन/नोडल अधिकारी आजमगढ़ के. रविन्द्र नायक द्वारा जीजीआईसी में बनाये गये इन्टीग्रेटेड कन्ट्रोल रूम का निरीक्षण किया गया। नोडल अधिकारी द्वारा इन्टीग्रेटेड कमाण्ड सेण्टर में स्वास्थ्य विभाग द्वारा कन्ट्रोल रूम, पंचायती राज विभाग द्वारा निगरानी समिति एवं शिक्षा विभाग द्वारा कन्टैक्ट ट्रेसिंग हेतु अलग-अलग बनाये गये कन्ट्रोल रूम निरीक्षण किया गया। स्वास्थ्य विभाग द्वारा बनाये गये कन्ट्रोल रूम में कल के पाये गये कोरोना पाजीटिव मरीजों में से 3 पाजीटिव मरीजों का रैण्डम आधार पर संबंधित थानों पर मोबाइल फोन के माध्यम से नोडल अधिकारी द्वारा जांच की गयी कि संबंधित थानो पर कन्टेनमेंट जोन बनाये जाने से संबंधित सूचना प्रेषित की गयी है।नोडल अधिकारी ने इण्टीग्रेटेड कन्ट्रोल रूम के समस्त संबंधित अधिकारियों/कर्मचारियों को निर्देश दिये कि कोरोना पाजीटिव के मरीजों से संबंधित सूचना प्राप्त होते ही तत्काल इसकी सूचना संबंधित थानो, निगरानी समिति, एमओआईसी, आंगनवाड़ी, आशा एवं एम्बूलेंस को प्रेषित करें।
No comments