Breaking Reports

बदमाशों ने रोडवेज कर्मचारी को मारी गोली




आजमगढ़ : अतरौलिया थाना क्षेत्र में बदमाशों ने रोडवेज कर्मचारी को गोली मार दी। गोली लगने से घायल कर्मचारी की हालत गंभीर देख जिला अस्पताल के डाक्टरों ने हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया।
   मिली जानकारी के मुताबिक, अतरौलिया क्षेत्र के भगतपुर गांव निवासी 24 वर्षीय गौरव सिंह पुत्र श्रवण सिंह अंबेडकर नगर जिले के अकबरपुर परिवहन विभाग के वर्कशाप में कर्मचारी के पद पर कार्यरत हैं। प्रत्येक दिन की तरह वह गुरुवार की सुबह लगभग आठ बजे बाइक पर सवार होकर ड्यूटी करने के लिए अकबरपुर जा रहे थे। वह कनैला गांव के गेरुवा बाबा स्थान के समीप पहुंचे थे। उसी दौरान पीछे से बाइक से आए दो बदमाशों ने गोली मार दी। बदमाश घटना के बाद फरार हो गए। गौरव के दाहिने कंधे में गोली लगी और गिर पड़े। ग्रामीणों ने आनन-फानन में उन्हें अतरौलिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए। वहां से रेफर होने के बाद जिला अस्पताल पहुंचाया जहां से हालत गंभीर देख डाक्टर ने हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना की प्रारंभिक जांच-पड़ताल की। पुलिस ने पुरानी रंजिश को लेकर गोली मारे जाने की आशंका जतायी है।

No comments