Breaking Reports

अवैध खनन करने के मामले में एक गिरफ्तार


आजमगढ़ : महराजगंज थाने पर बीते 14 जुलाई को उ0नि0 राजेन्द्र प्रसाद ने स्थानीय थाने पर शिकायत दर्ज करायी कि अनिल यादव पुत्र कालिका यादव निवासी ग्राम महाजी सिघवारा थाना महराजगंज द्वारा महाजी सिघवारा गाँव के उत्तर सरकारी जमीन में अवैध रूप से ट्रैक्टर ट्राली लेकर अवैध खनन कर सफेद बालू निकाला जा रहा था। मेरे मौके पर पहुंचने पर वहां से फरार हो गया। इस सूचना पर स्थानीय थाने पर अनिल यादव के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया।
   आज गुरूवार को महराजगंज थाने की पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि उक्त मुकदमे का आरोपी अनिल अपने घर पर मौजूद है। इस सूचना पर उ0नि0 छुन्ना सिंह अपनी टीम के साथ आरोपी के घर पहुंचकर अनिल यादव को गिरफ्तार किया गया।

No comments