Breaking Reports

Lava ने बाजार में उतारा धांसू स्‍मार्टफोन, जानिए क्‍या हैं फीचर्स



    भारतीय मोबाइल कंपनी लावा ने अपना एक नया स्मार्टफोन जेड66 (Z 66) लॉन्च किया है, जो कि डुअल रियर कैमरा से लैस है जिसका प्राइमरी शूटर 13 मेगापिक्सल का है। इस फोन में आपको 3,950 एमएएच की बैटरी मिलेगी, जिसको लेकर कहा गया है कि यह 16 घंटे तक का टॉक-टाइम प्रदान करता है। लावा ज़ेड66 स्मार्टफोन वाटरड्रॉप-स्टाइल नॉच डिस्प्ले के साथ 19:9 आस्पेक्ट रेशियो के साथ आता है। इसकी कीमत 7,777 रुपये रखी गई है। 

कंपनी के मुताबिक फिलहाल यह स्मार्टफोन ऑफलाइन स्टोर्स पर उपलब्ध है, जिसे जल्द ही अमेजन और फ्लिपकार्ट पर लाया जाएगा। ये तीन रंगों मरीन ब्लू, बेरी रेड और मिडनाइट ब्लू में हैं। 
फोटोग्राफी के लिए लावा ज़ेड66 स्मार्टफोन में आपको डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा, जिसका प्राइमरी कैमरा 13 मेगापिक्सल का है और दूसरा 5 मेगापिक्सल का ऑटो फोकस सेकेंडरी कैमरा है। रियर कैमरा सेटअप में LED फ्लैश सपोर्ट भी दिया गया है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए आपको इस फोन में 13 मेगापिक्सल का कैमरा और स्क्रीन फ्लैश मिलेगा।
कैमरा में फिल्टर के साथ ब्यूटी मोड, नाइट मोड, एचडीआर मोड, बर्स्ट मोड, पैनोरमा, टाइम लैप्स और स्लो मोशन जैसे फीचर्स भी हैं। डिवाइस में 3950एमएएच की बैटरी है। Lava Z66 में 2.5डी कर्व्‍ड स्क्रीन और 19:9 आस्पेक्ट रेशियो के साथ 6.08 इंच की एचडी प्लस डिस्प्ले दी गई है। यह डिवाइस 1.6 गीगाहर्ट्ज ऑक्टा-कोर प्रोसेसर द्वारा संचालित है जिसे 3GB RAM और 32GB (128 जीबी तक बढ़ा सकते हैं) स्टोरेज क्षमता है। 

No comments