जिले में कोरोना का अब तक का सबसे बड़ा आँकड़ा, 118 संक्रमित पाये गये
आजमगढ़ : जिले में कोरोना संक्रमण का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है। सोमवार को 118 नये कोरोना संक्रमित पाये गये हैं। जिसमें सीओ सिटी और कलक्ट्रेट के कर्मचारी भी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।
मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ0 ए0के0 मिश्रा ने बताया कि कोरोना संक्रमण की जांच के लिए पूर्व में भेजे गये सैम्पल्स में से 118 व्यक्तियों की रिपोर्ट पाजीटिव प्राप्त हुई है। जिसमें आरटी-पीसीआर जांच में फूलपुर के सुदनीपुर में एक, शहर के कोलघाट में एक ही परिवार में दो, सिधारी के खैरातपुर में एक, कोमल कॉलोनी में एक, मेडिकल कालेज में एक, हीरापट्टी में एक, लक्षिरामपुर में एक, पुलिस लाइन में एक, जहानागंज में एक, हाफिजपुर में एक, तहबरपुर के बीबीपुर में एक, बसही बंदेदासपुर में एक, टेंदुआ में एक, शहर में एक, बरौना में एक, मिर्जापुर के कनैथा में एक, अहरौला के खजूरी बहेरा में एक, सठियांव के शाहगढ़ में एक, मेंहनगर के चक खुटवा में एक ही परिवार में चार, कस्बे के वार्ड छह में पांच, भतेहरपुर भटौली रेंडा में एक, अजमतगढ़ के बिलारी में एक, देवपुर सराय में एक, जहानागंज के आमदही में एक, यूबीआई ठेकमा में एक, हरैया के ममरखपुर में दो, सठियांव में एक, पौकोली में एक, भटौरा में एक, कोठिया में दो, बिलरियागज के विजयापार में एक, नाथू पट्टी में एक, कोयलसा के जगनंदनपट्टी में चार, मोहम्मदपुर के विष्णपुर में दो, रानी की सराय के फरिहां में एक संक्रमित मिले हैं।
मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ0 ए0के0 मिश्रा ने बताया कि कोरोना संक्रमण की जांच के लिए पूर्व में भेजे गये सैम्पल्स में से 118 व्यक्तियों की रिपोर्ट पाजीटिव प्राप्त हुई है। जिसमें आरटी-पीसीआर जांच में फूलपुर के सुदनीपुर में एक, शहर के कोलघाट में एक ही परिवार में दो, सिधारी के खैरातपुर में एक, कोमल कॉलोनी में एक, मेडिकल कालेज में एक, हीरापट्टी में एक, लक्षिरामपुर में एक, पुलिस लाइन में एक, जहानागंज में एक, हाफिजपुर में एक, तहबरपुर के बीबीपुर में एक, बसही बंदेदासपुर में एक, टेंदुआ में एक, शहर में एक, बरौना में एक, मिर्जापुर के कनैथा में एक, अहरौला के खजूरी बहेरा में एक, सठियांव के शाहगढ़ में एक, मेंहनगर के चक खुटवा में एक ही परिवार में चार, कस्बे के वार्ड छह में पांच, भतेहरपुर भटौली रेंडा में एक, अजमतगढ़ के बिलारी में एक, देवपुर सराय में एक, जहानागंज के आमदही में एक, यूबीआई ठेकमा में एक, हरैया के ममरखपुर में दो, सठियांव में एक, पौकोली में एक, भटौरा में एक, कोठिया में दो, बिलरियागज के विजयापार में एक, नाथू पट्टी में एक, कोयलसा के जगनंदनपट्टी में चार, मोहम्मदपुर के विष्णपुर में दो, रानी की सराय के फरिहां में एक संक्रमित मिले हैं।
वहीं, जिला अस्पताल और मेडिकल कालेज में ट्रूनॉट मशीन से की गई जांच में आठ लोग संक्रमित मिले हैं। इसमें सीओ सिटी की रिपोर्ट भी कोरोना संक्रमित आने से पुलिस कार्यालय में हड़कंप मचा है। शहर के मोहल्ला बाज बहादुर में एक, सरायमीर के नंदाव में एक, मिशन हास्पीटल के पास एक, मुबारकपुर के सीथी में एक, बिलरियागंज के खाद बाजार में एक, मोहनाठ में एक संक्रमित मिला है।
वहीं, एंटीजेन किट से हुई जांच में अजमतगढ़ के राजीवनगर में एक, कोयलसा के भीलमपुर छपरा में दो, हुंसेपुर में एक, अतरौलिया के बसहिया में दो, खानपुर फतेह में एक, खालिसपुर में तीन, तहबरपुर के इब्राहिमपुर में एक, रीना की सराय के निजामाबाद में एक, सिरसाल में एक, पवई बाजार में एक, मोहम्मदपुर के भोरखुर्द में दो, मेंहनगर के बरवा सागर में एक, पीएचसी संजरपुर मे एक, महाराजगंज के झोटीपुर में सात, गोंदापुर में दो, लालगंज में एक, थाना मेंहनगर में एक, चंद्रभानपुर में एक, गोला बाजार में एक, सरायमीर में एक, फूलपुर के वार्ड आठ लोहियानगर में एक, ठेकमा के मधुर में एक, यूबीआई बख्शपुर में एक, बख्शपुर बाजार में दो, खमौली में एक, बिलरियागंज के जेहरा पीपरी में दो संक्रमित मिले हैं। शहर के आसिफगंज में एक ही परिवार में सात, बागेश्वरनगर में एक, रोजवेज पर एक, पल्हनी के छतवारा में एक, सिधारी के बबुआन में एक, हरैया गुरेरुआ में एक, जमुआरी हरैया में एक, शहर के रैदोपुर में एक, छोटी हरैया में एक, कटघर में एक, चिल्ड्रेन कालेज के पास एक, एलवल में एक ही परिवार में पांच संक्रमित मिले हैं।
सीएमओ ने बताया की अब तक कुल 2754 कोरोना पाजीटिव मरीज पाये गये हैं। वर्तमान समय में 814 एक्टिव केस हैं। 1894 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं तथा 46 मरीजो की मृत्यु हो चुकी है।

No comments