Breaking Reports

आरटी पीसीआर लैब से कोरोना संक्रमितों की तेजी से होगी जाँच, जिलाधिकारी ने लैब का किया निरीक्षण


आजमगढ़ : जिले चक्रपानपुर में स्थित राजकीय मेडिकल कालेज में बनाये जा रहे आरटी पीसीआर लैब का जिलाधिकारी राजेश कुमार ने निरीक्षण किया। 
जिलाधिकारी ने बताया कि आरटी पीसीआर लैब दो दिन बाद सक्रिय हो जायेगा। आरटी पीसीआर लैब से प्रतिदिन 300 मरीजों की जाँच की जा सकती है। आरटी पीसीआर लैब में ऑटोमेटेड आरएनए स्ट्रक्चर भी स्थापित किया जायेगा, इसके स्थापित हो जाने से प्रतिदिन मरीजों के जाँच करने की क्षमता 300 से बढ़कर 700 हो जायेगी।

जिलाधिकारी ने राजकीय मेडिकल कालेज के प्रधानाचार्य को निर्देश दिये कि 03 जनरेटर एवं ऑटोमेटेड आरएनए स्ट्रचर मंगाने के लिए प्रस्ताव जल्द से जल्द भेज दें। उन्होने यह भी निर्देश दिया कि डाॅ0 आतोष असिस्टेन्ट प्रोफेसर माइक्रो बायोटेक जो गोरखपुर मेडिकल कालेज में अटैच हैं, उनसे कार्य लिये जाने के लिए राजकीय मेडिकल कालेज आजमगढ़ में बुला लें।
जिलाधिकारी ने राजकीय मेडिकल कालेज में भर्ती मरीजों की सूची प्राप्त कर 4-5 मरीजों से बातचीत की गयी। जिलाधिकारी ने डाक्टर समय पर आकर उपचार कर रहे हैं कि नही, भोजन, पानी, दवा आदि के बारे में मरीजों से जानकारी प्राप्त की।
जिलाधिकारी ने बताया कि बिलरियागंज का एक मरीज जिसका ईलाज लाइफ लाइन अस्पताल में चल रहा था, कोरोना संक्रमित पाये जाने पर राजकीय मेडिकल कालेज में रेफर किया गया है। जिस पर जिलाधिकारी ने लाइफ लाइन आजमगढ़ को निर्देश दिये हैं कि रेफर किया गया मरीज जो राजकीय मेडिकल कालेज में भर्ती है, उसके ईलाज में सहयोग के लिए संबंधित डाक्टर को राजकीय मेडिकल कालेज आजमगढ़ में भेजें।

No comments