पुलिस मुठभेड़ में दो अपराधी गिरफ्तार, तीन फरार
आजमगढ़ : रविवार को पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार सिंह द्वारा अपराधियो के विरुद्ध चलाये गये अभियान के क्रम में थाना मुबारकपुर पुलिस द्वारा मो. जाहिद के ट्यूबवेल ग्राम बनकट से अपराधियों को पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार करते हुये उनके पास से एक देशी तमन्चा व कारतूस 303 बोर, 02 चाकू तथा एक राशि गोवंश बरामद हुआ है।
रविवार को प्रभारी निरीक्षक मुबारकपुर, उ.नि. मधूसूदन चौरसिया व उनकी साथी टीम द्वारा चेकिंग के दौरान गोवंश काटने की तैयारी की सूचना पर ग्राम बनकट स्थित मो. जाहिद के ट्यूबवेल से 02 अपराधी बलिस्टर पुत्र रियाज उर्फ राजा निवासी बनकट थाना मुबारकपुर एवं शहनवाज पुत्र अब्दुल हसीब निवासी सिरसाल थाना रानी की सराय को पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार किया गया है। मौके से अंधेरे का लाभ उठाकर मो. जाहिद पुत्र हसनैन निवासी बनकट थाना मुबारकपुर, तालिब पुत्र निजामुलहक व शाहनवाज पुत्र शेराज अहमद निवासीगण अशरफपुर थाना जीयनपुर भाग गये। गिरफ्तार बलिस्टर के पास से 01 देशी तमन्चा व कारतूस बरामद किया गया तथा मौके से 02 चाकू व सुम्ही बरामद किया गया है।
पूछताछ में दोनों ने बताया कि हम लोग मिलकर गोवंश को काटकर लुक-छिप कर बेचते है। इसी पैसे से हम लोग अपने परिवार का जीविकोपार्जन करते है।

No comments