एडीजी ने जिले के पुलिस अधिकारियों के साथ कानून व्यवस्था को लेकर की समीक्षा बैठक
आजमगढ़ : एडीजी जोन वाराणसी बृजभूषण ने डीआईजी सुभाष चन्द दुबे व एसपी सुधीर कुमार सिंह के साथ जनपद के पुलिस लाइन सभागार में अपराध एवं कानून व्यवस्था हेतु समस्त अधिकारी/कर्मचारीगण के साथ की गई समीक्षा।
आज बुधवार को समय लगभग 03:00 बजे पुलिस लाइन में स्थित सम्मेलन कक्ष के सामने अपर पुलिस महानिदेशक वाराणसी जोन बृजभूषण द्वारा गार्द की सलामी ली गयी व एडीजी की अध्यक्षता में पुलिस उपमहानिरीक्षक सुभाष चंद दुबे व पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार सिंह द्वारा अपराध एवं कानून व्यवस्था की समीक्षा हेतु आबकारी अधिनियम, गोवंश तस्करी, गैंगेस्टर अधिनियम, गैंगस्टर अपराधियों की संपत्ति का जब्तीकरण, गैंगस्टर के वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी, हत्या/लूट/डकैती के अपराध की कार्यवाही की समीक्षा की गयी। वर्ष 2019 तक लंबित विवेचनाधीन अपराधों के निस्तारण के संबंध में समीक्षा, लंबित विवेचना के निस्तारण के संबंध में समीक्षा की गयी व संबंधित अधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। उक्त गोष्ठी में अपर पुलिस अधीक्षक नगर पंकज पांडे, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण सिद्धार्थ, पुलिस अधीक्षक यातायात सुधीर जायसवाल एवं समस्त क्षेत्राधिकारी व समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष व पुलिस लाईन के प्रतिसार अधिकारी/कर्मचारीगण भी उपस्थित रहे।


No comments