नोडल अधिकारी ने साफ-सफाई का किया निरीक्षण, आशा एवं आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों को दिये निर्देश
आजमगढ़ : कोविड-19 महामारी के दृष्टिगत प्रमुख सचिव एवं आयुक्त ग्राम्य विकास, उ0प्र0 शासन नोडल अधिकारी आजमगढ़ के0 रविन्द्र नायक द्वारा क्षेत्रीय भ्रमण के अन्तर्गत साफ-सफाई व्यवस्था सुनिश्चित किये जाने हेतु ग्राम पंचायत मिरिया रेड़ा विकास खण्ड बिलरियागंज का निरीक्षण किया गया।
नोडल अधिकारी ने ग्राम पंचायत अधिकारी को निर्देश दिये कि ग्राम के सभी मजरों में नियमित साफ-सफाई कराते रहें, मच्छरों को भगाने के लिए फाॅगिंग भी करायें एवं नालियों में एण्टी लार्वा का छिड़काव करायें, जिससे कोरोना का संक्रमण न फैले। नोडल अधिकारी ने आशा एवं आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों को यह भी निर्देश दिये कि जिन परिवारों का सर्वे किया जा रहा है, उस हर परिवार को कोविड-19 से संबंधित किसी भी प्रकार की सूचना देने के लिए कन्ट्रोल रूम का नम्बर 05462-356039 एवं 05462-356040, 05462-356041, 05462-356044 उपलब्ध करा दें। नोडल अधिकारी द्वारा ग्राम पंचायत मिरिया रेड़ा के निवासी दीप चन्द का इन्फ्रारेड थर्मामीटर से तापमान व पल्स आक्सीमीटर से आक्सीजन लेवल आशा/आंगनवाड़ी के माध्यम से जांच कराया गया, जो मानक के अनुरूप पाया गया।
नोडल अधिकारी द्वारा पूर्व माध्यमिक विद्यालय मिरिया रेड़ा शिक्षा क्षेत्र बिलरियागंज के प्रांगण में पीपल व पाकड़ का वृक्षारोपण किया गया।
नोडल अधिकारी द्वारा नगर पंचायत बिलरियागंज के मलीन बस्ती का निरीक्षण किया गया।नोडल अधिकारी ने ईओ नगर पंचायत बिलरियागंज को निर्देश दिये कि मलीन बस्ती में सफाई नियमित रूप से करायें एवं मलीन बस्तियों में आंगनवाड़ी, आशा द्वारा किये जा रहे डोर-टू-डोर सर्वे की भी जानकारी प्राप्त की गयी।


No comments