9 अगस्त को बीएड की प्रवेश परीक्षा, प्रशासन ने कसी कमर
आजमगढ़ : उ0प्र0 संयुक्त प्रवेश परीक्षा बीएड-2020-22 का आयोजन 9 अगस्त (रविवार) को दो सत्रों में सुबह 9-12 बजे तथा दोपहर 2-5 बजे तक निर्धारित किया गया है। यह परीक्षा जिले के 64 केन्द्रों पर आयोजित होनी है। परीक्षा को नकल विहीन व शुचितापूर्ण ढ़ंग से सम्पन्न कराने हेतु नेहरू हाल के सभागार में जिलाधिकारी राजेश कुमार एवं पुलिस अधीक्षक त्रिवेणी सिंह ने बैठक की।
जिलाधिकारी ने बताया कि समस्त एसडीएम व सीओ अपने संबंधित तहसील क्षेत्र के जोनल मजिस्ट्रेट होंगे। समस्त जोनल मजिस्ट्रेट को निर्देश दिये गये कि अपने क्षेत्र के अन्तर्गत पड़ने वाले समस्त परीक्षा केन्द्रों पर भ्रमणशील रहकर परीक्षा को नकल विहीन व शुचितापूर्ण ढ़ंग से सम्पादित कराना तथा कानून व्यवस्था का अनुरक्षण सुनिश्चित करेंगे। बनाये गये परीक्षा केन्द्रों की मानीटरिंग करने के लिए डीआईओएस कार्यालय में कन्ट्रोल रूम बनाया गया है। समस्त केन्द्र व्यवस्थापकों को निर्देश दिये गये कि परीक्षा केन्द्रों पर लगे हुए कैमरे चालू रहें और राउटर किसी भी दशा में बन्द नही होना चाहिए। कोविड-19 के दृष्टिगत यह भी निर्देश दिये कि परीक्षा केन्द्रों पर तैनात शिक्षकों एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारियों तथा छात्रों के प्रवेश के समय इन्फ्रारेड थर्मामीटर के माध्यम से उनके तापमान लेने तथा उनके द्वारा फेस मास्क, फेस कवर का पालन सुनिश्चित कराया जायेगा।


No comments