Breaking Reports

सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट करने वाला गिरफ्तार, जांच में कोरोना पॉजीटिव पाया गया



आजमगढ़ : मुबारकपुर थाना क्षेत्र के गोपाल जयसवाल पुत्र अशोक कुमार जयसवाल ने बीते गुरूवार को स्थानीय थाने पर तहरीर दी की बीते 5 अगस्त को उमर पुत्र शमसुलहसन निवासी आजाद नगर थाना मुबारकपुर के द्वारा माता कौशिल्या व भगवान श्रीराम के चरित्र पर अभद्र भाषा का प्रयोग करके फेसबुक पर पोस्ट किया गया है व शाहिद तैमूर पुत्र शमीम निवासी पुरासोफी थाना मुबारकपुर के द्वारा प्रदेश के मुख्यमन्त्री पर अभद्र भाषा, बीजेपी पार्टी व धार्मिक मन्दिर के ऊपर अभद्र टिप्पणी फेसबुक पोस्ट किया गया है। उक्त तहरीर के आधार पर  पुलिस ने स्थानीय थाने पर मुकदमा पंजीकृत किया था। 
 मुबारकपुर थाने की पुलिस द्वारा उक्त मुकदमे का अभियुक्त शाहिद तैमूर पुत्र शमीम आज शुक्रवार को 52 बीघा मैदान के पास इस्लामपुरा से गिरफ्तार कर मेडिकल परीक्षण कराया गया। मेडिकल परीक्षण के दौरान अभियुक्त कोरोना पॉजिटिव पाया गया। जिसके संबंध में सरकार द्वारा दिए गए गाइडलाइन के अनुसार अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।
 पूछताछ में अभियुक्त नें बताया कि मैं पुरासोफी का रहने वाला हूँ। 5 अगस्त को राममन्दिर का शिलान्यास का कार्यक्रम टेलीविजन पर देखा, तो मेरा मन  काफी क्षोभ हुआ। उसी को मैने अपने फेसबुक एकाउन्ट से राममन्दिर के सम्बन्ध में टिप्पणी किया था। मैने पोस्ट अपने फ्रेन्ड सर्किल में चैटिंग के दौरान किया था।

No comments