आजमगढ़ में कोरोना की रिकॉर्ड तोड़ बढ़ोत्तरी, 11 पुलिसकर्मी समेत 114 संक्रमित मिले
आजमगढ़ : जिले में कोरोना संक्रमण का पिछला रिकार्ड टूट गया। गुरूवार को 114 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजीटिव आयी है।  गुरुवार को पाजिटिव आए लोगों में जल निगम के एक्सईएन, दो चौकी इंचार्ज, 11 पुलिसकर्मी और बिलरियागंज सीएचसी के फार्मासिस्ट शामिल हैं।  
मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. एके मिश्रा ने बताया कि गुरुवार की शाम तक 114 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पाजिटिव प्राप्त हुई है। जिसमें बनकट पुलिस चौकी इंचार्ज, शहर के बदरका चौकी इंचार्ज और अतरौलिया, पवई, कप्तानगंज, पुलिस लाइन , मुबारकपुर थाने के 11 सिपाही भी संक्रमित हो गए हैं। इसके अलावा सिधारी हाइडिल कालोनी निवासी यूबीआई सिविल लाइंस शाखा के कर्मचारी, पत्नी और पुत्र की भी रिपोर्ट पॉजीटिव आई है। बिलरियागंज सीएचसी के फार्मासिस्ट भी संक्रमित हो गया है। जिले के पुरानी सब्जी मंडी सदावर्ती, लक्षिरामपुर, कुर्मीटोला, हीरापट्टी, नई बस्ती रैदोपुर, गुलामी का पूरा, गुरूटोला, बलरामपुर, अनंतपुरा, नरौली, पलिया, देवदत्तपाती निजामाबाद तहबरपुर,महराजगंज, लक्ष्मी कुंदू पश्चिमी मिर्जापुर, डिहवाबारी मिर्जापुर, कुरेंद्रपुर, अहरौला कंधरा माहुल, मुबारकपुर कस्बा चौक, सलहरा कलीचाबाद, सिकंदरपुर मुबारकपुर, पूरा खिजिर मुबारकपुर, रसूलपुर लोहरा मुबारकपुर, दिलौरी रानी की सराय, भिलमपुर छपरा कोयलसा, अजमतगढ़, सलारपुर पल्हनी, कम्हरिया तरवा, देवगांव लालगंज, सिविल लाइन लालगंज, राजापुर सिकरौर मिर्जापुर, करमैनी हरैया, मुड़हर ठेकमा में एक-एक व्यक्ति कोरोना पाजिटिव पाए गए हैं। वहीं, मित्तूपुर बाजार में सर्वाधिक 11 व्यक्ति, ओझौली सठियांव में नौ व्यक्ति, अतरौलिया नगर पंचायत में सात व्यक्ति, ठेकमा में तीन व्यक्ति, गिरउड़ में दो व्यक्ति, माहुल में चार व्यक्ति, नैठी मुबारकपुर में दो व्यक्ति,फूलपुर में तीन व्यक्ति, समता नगर जीयनपुर में तीन व्यक्ति संक्रमित हुए हैं।
  इसी के साथ जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ कर 1443 हो गई। एक्टिव केस बढ़ कर 874 हो गए हैं। 546 मरीज डिस्चार्ज हो चुके हैं। जबकि 23 मरीजों की मौत हो चुकी है।
 

 
 
 
 
 
 
No comments