Breaking Reports

मोहर्रम को शांतिपूर्ण ढ़ंग से मनाये जाने के लिए जिलाधिकारी ने धर्मगुरूओं के साथ बैठक


आजमगढ़ : आज बुधवार नेहरू हाल के सभागार में आने वाले मोहर्रम के त्यौहार को शांतिपूर्ण ढ़ंग से मनाये जाने के लिए जिलाधिकारी राजेश कुमार ने धर्मगुरूओं के साथ बैठक की।


   जिलाधिकारी ने धर्म गुरूओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि कोविड-19 महामारी के दृष्टिगत इस बार मोहर्रम में ताजिया नही निकाली जायेगी और न ही कहीं जुलूस निकाला जायेगा, मोहर्रम के त्यौहार को सार्वजनिक रूप से नही मनायेंगे। जिलाधिकारी ने समस्त धर्म गुरूओं से अपील की कि सरकार द्वारा जारी किये गये गाइड लाइन का अनुपालन करें। मोहर्रम के त्यौहार के सम्बन्ध में भविष्य में यदि सरकार द्वारा कोई निर्णय लिया जाता है तो इसकी सूचना आपको उपलब्ध करा दी जायेगी।

No comments