Breaking Reports

बदमाशों ने एजेंट को मारी गोली, पैसे लूटकर हुए फरार


आजमगढ़ : मेंहनगर थाना क्षेत्र में बदमाशों ने एक फाइनेंस कंपनी के एजेंट को गोली मार कर 31 हजार रुपये लूट लिए। घटना के बाद बाइक सवार बदमाश असलहा लहराते हुए मौके से फरार हो गए। सूचना पर मेंहनगर थाना पुलिस के साथ ही एसपी भी मौके पर पहुंच गए। घायल को तत्काल इलाज के लिए भेजा गया।


    मेंहनगर कस्बा स्थित एक प्राइवेट फाइनेंस कंपनी का एजेंट रवि प्रकाश निवासी भैरो विशुनदासपुर थाना जयसिंहपुर जिला सुल्तानपुर बुधवार की सुबह महादेवपारा गांव में मीटिंग करने गया हुआ था। मीटिंग समाप्त होने के बाद जाने के लिए वह महादेवपारा गांव के बाहर ही निकला था कि बाइक सवार तीन नकाबपोश बदमाशों ने उसे रोककर उस पर फायरिंग कर दी। गोली लगने के बाद वह लहूलुहान होकर गिर पड़ा। गोली मारने के बाद बदमाशों ने उसके पास मौजूद 31 700 रुपये लेकर असलहा लहराते हुए फरार हो गए। 
 घटना के समय एसपी सुधीर कुमार सिंह भी तरवां थाना क्षेत्र में मौजूद थे। सूचना मिलते ही मेंहनगर थाना पुलिस के साथ ही सीओ मनोज कुमार सिंह व एसपी सुधीर कुमार सिंह भी मौके पर पहुंच गए। घायल एजेंट को तत्काल इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया। वहीं लुटेरों की तलाश में पुलिस की टीम लगा दी गई।

No comments