कोरोना संक्रमण के मद्देनजर डीएम ने डाक्टरों के साथ की बैठक, दिये निर्देश
आजमगढ़ : कोविड-19 महामारी के दृष्टिगत आज सोमवार कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी राजेश कुमार ने इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) के पदाधिकारी व प्राइवेट अस्पतालों के डाक्टरों के साथ बैठक की। जिलाधिकारी ने समस्त प्राइवेट अस्पतालों के डाक्टरों को निर्देश दिये गये कि जो मरीज ओपीडी (आउट पेशेंट डिपार्टमेंट) में आ रहे हैं, उनका आक्सीजन लेवल व तापमान चेक करने के लिए अस्पताल में पल्स आक्सीमीटर व इन्फ्रारेड थर्मामीटर की व्यवस्था करायें एवं मरीजों को सेनिटाइज भी करें।
डीएम ने निर्देश दिया कि ओपीडी में मरीजों की संख्या ज्यादा न हो, उसके लिए जो नियमित मरीज हैं उनको फोन के माध्यम से पहले से अप्वाइण्टमेन्ट दे दें, जिससे ओपीडी में मरीजों की संख्या न बढ़े। जिलाधिकारी ने डॉक्टरों से कहा कि आपके अनुसार जिस मरीज का RT PCR के माध्यम से कोरोना संक्रमण की जाँच करानी है, उस मरीज का सैम्पल जिला अस्पताल में उपलब्ध करा दें।

No comments