दो अलग-अलग थानों से अवैध शराब के साथ तीन गिरफ्तार
आजमगढ़ : अपर पुलिस महानिदेशक वाराणसी जोन वृज भूषण द्वारा 15 अगस्त 2020 से चलाये जा रहे महाअभियान के दृष्टिगत अवैध शराब निष्कर्षण, परिवहन एवं बिक्री पर रोक लगाने के क्रम में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार सिंह के कुशल निर्देशन में अभियान को सफल बनाने के लिए बीते शनिवार को जनपद के विभिन्न थानों द्वारा आबकारी अधिनियम के तहत कार्यवाही की गयी।
20 लीटर अवैध शराब के साथ एक गिरफ्तार
थाना प्रभारी कप्तानगंज उ0नि0 सरोज कुमार मिश्रा व उनकी साथी टीम द्वारा गोपालगंज नहर पुलिया से धर्मदेव पुत्र विपत ग्राम भेदवरा थाना अहरौला 20 लीटर अवैध शराब बिक्री करते हुए पकड़ा गया। जिसके सम्बंध में स्थानीय थाने पर मुकदमा पंजीकृत कर अग्रीम कार्यवाही की जा रही है।
31 शीशी अवैध देशी शराब के साथ दो गिरफ्तार
थाना मेहनाजपुर उ0नि0 अतीक अहमद व उनकी साथी टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर अवैध शराब की बिक्री हेतु जा रहे लालचन्द्र राजभर पुत्र फौजदार राजभर ग्राम जमुखा थाना मेहनाजपुर को 16 शीशी अवैध देशी शराब के साथ सिहुका अबीरपुर गेट से गिरफ्तार किया गया है।
इसी थाने के उ0नि0 प्रमोद कुमार सिंह व उनकी साथी टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर भैरो पुत्र स्व.फूलचन्द्र ग्राम कूबा खास थाना मेहनाजपुर को 15 शीशी अवैध देशी शराब के साथ तियरा मोड़ से गिरफ्तार किया गया। जिसके सम्बन्ध में उक्त दोनों अपराधियों के खिलाफ स्थानीय थाने पर मुकदमा पंजीकृत कर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।

No comments