जिले की समस्याओं को लेकर सीएम योगी से मिले पूर्व जिलाध्यक्ष
आजमगढ़ : आज मंगलवार को जिले के पूर्व जिलाध्यक्ष भाजपा जयनाथ सिंह ने प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से उनके आवास पर मुलाकात की। पूर्व जिलाध्यक्ष ने जिले की विभिन्न समस्याओं व विकास कार्यो से मुख्यमंत्री योगी को अवगत कराया।
जयनाथ सिंह ने जिले में प्रस्तावित राज्य विश्वविद्यालय के शिलान्यास के लिए जल्द आने का आग्रह किया। साथ ही उन्होने पी०जी०आई हॉस्पिटल चक्रपानपुर में आवयश्क आधुनिक उपकरणों, कोरोना व अन्य गम्भीर रोगों हेतु डॉक्टरों की नियुक्ति के लिए भी आग्रह किया। पूर्व जिलाध्यक्ष ने सगड़ी विधानसभा में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में क्षतिग्रस्त व जर्जर बांधों की मरम्मत व आज़मगढ़-वाराणसी क्षतिग्रस्त मार्ग सहित जिले के विभिन्न समस्याओं से अवगत कराया।
पूर्व जिलाध्यक्ष ने बताया कि सीएम योगी ने जिले के समस्याओं व विकास कार्यों की प्राथमिकता लेते हुए प्रत्येक कार्य जल्द करवाने का आश्वासन दिया है।

No comments