दहेज हत्या के दो आरोपी गिरफ्तार
आजमगढ़ : रौनापार थाना क्षेत्र के ग्राम बनावे निवासी सुरेन्द्र चौहान पुत्र रामचन्द्र चौहान ने जीयनपुर थाने पर आकर लिखित तहरीर दी कि आरोपी मुकेश कुमार पुत्र रामनगीना चौहान, रामनगीना चौहान पुत्र दुर्जन चौहान, चम्पा देवी पत्नी रामनगीना एवं स्मृता पुत्री रामनगीना निवासीगण कन्जरा दिलशादपुर थाना जीयनपुर द्वारा खुद की पुत्री शकुन्तला चौहान उम्र करीब 25 वर्ष को दहेज के लिये प्रताड़ित करना, मारना पीटना व दहेज न देने पर दिनांक 23 अगस्त 2020 को जान से मार दिया। तहरीर के आधार पर पुलिस ने स्थानीय थाने पर मुकदमा पंजीकृत कर विवेचना क्षेत्राधिकारी सगड़ी द्वारा की जा रही है।
आज मंगलवार को प्रभारी निरीक्षक स्वतंत्र कुमार सिंह व उनकी साथी टीम द्वारा उक्त मुकदमा से सम्बन्धित आरोपी मुकेश कुमार पुत्र रामनगीना चौहान एवं रामनगीना चौहान पुत्र दुर्जन चौहान निवासीगण कन्जरा दिलशादपुर कन्जरा मोड़ के पास से गिरफ्तार किया गया है।

No comments