Breaking Reports

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिसकर्मियों को किया गया सम्मानित



आजमगढ़ : आज 15 अगस्त को 74 वें स्वतन्त्रता दिवस के अवसर पर पुलिस अधिक्षक त्रिवेणी सिंह द्वारा कैम्प कार्यालय पर ध्वजारोहण किया गया तथा उपस्थित अधिकारी/कर्मचारीगणों को शपथ दिलाया गया । तत्पश्चात पुलिस लाइन परिसर में क्षेत्राधिकारी नगर ईलामारज (IPS) द्वारा ध्वजारोहण कर उपस्थित अधिकारी/कर्मचारीगणों को शपथ दिलाई गयी। उसके उपरान्त पुलिसकर्मियो को सम्बोधित करते हुए सभी को पूर्ण ईमानदारी व मेहनत से कार्य करने हेतु प्रेरित किया गया तथा जनपद में उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिस कर्मियों की सराहना की गयी।


इसी प्रकार जनपद आजमगढ़ के समस्त क्षेत्राधिकारी/प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष/चौकी प्रभारी द्वारा अपने-अपने कार्यालयों पर ध्वजारोहण कर स्वतंत्रता दिवस ढेर सारी शुभकामनाए व बधाई दी गयी।  जनपद में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए नामित कर्मचारीगणों को 74 वें स्वतंत्रता दिवस के गरिमामय अवसर पर पुलिस महानिदेशक उ0प्र0 द्वारा जनपद के कर्मचारियो को उत्कृष्ट/सराहनीय सेवा सम्मान चिन्ह प्रदान किया गया है।
जिसमें शेर सिंह तोमर निरीक्षक को उत्कृष्ट सेवा सम्मान, नामवर सिंह मु0आ0ना0पु0, अनिल कुमार सिंह मु0आ0ना0पु0 एवं जयप्रकाश उपाध्याय मु0आ0ना0पु0 को सराहनीय सेवा सम्मान दिया गया।

No comments