Breaking Reports

नवागत पुलिस अधीक्षक ने ग्रहण किया कार्यभार



आजमगढ़ : जिले के पुलिस अधीक्षक त्रिवेणी सिंह के तबादले के बाद सोमवार की देर शाम को नये एसएसपी सुधीर कुमार सिंह ने कार्यभार ग्रहण किया है। उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले के निवासी सुधीर कुमार सिंह 2009 बैच के आईपीएस है। वह यूपी एसटीएफ के एसपी के पद पर थे।

 जिले की कमान संभालते ही वह होमवर्क में लग गए। थाना प्रभारियों व विभाग के उच्चाधिकारियों के साथ बैठक कर उन्होंने जिले की नसों को टटोलने का खाका बनाया। पुलिस महकमे में अच्छा काम करने वालों को मिलने वाले डीजीपी प्रशंसा चिन्ह के अंतर्गत गोल्ड व सिल्वर मैडल से भी उनकी वर्दी सजी हुई है। बलरामपुर गोंडा अंबेडकरनगर अमरोहा गाजियाबाद मुजफ्फरनगर में एसएसपी के पद पर रह चुके हैं। गाजियाबाद में 7 महीने में ताबड़तोड़ 130 एनकाउंटर कर चर्चा मे थे। कार्यभार ग्रहण करने के उपरांत उन्होंने बातचीत में अपनी प्राथमिकताएं गिनाते हुए कहा कि अपराध व अपराधियों पर प्रभावी कार्यवाही, घटनास्थल पर फोर्स की त्वरित उपस्थिति, इनामी अपराधियों की धरपकड़ में तेजी लाने के साथ-साथ महिलाओं की सुरक्षा पर विशेष रूप से फोकस किया जाएगा।

No comments