पुलिसकर्मियों के तबादले को डीआईजी ने लगाई रोक
आजमगढ़ : जिले के तत्कालीन पुलिस अधीक्षक त्रिवेणी सिंह ने बीते 16 अगस्त की रात को कई थानों के पुलिसकर्मियों का स्थानांतरण आदेश दिया था। जबकि शासन द्वारा पुलिस अधीक्षक के स्थानांतरण का आदेश इसके पहले ही आ गया था। जिस पर संज्ञान लेते हुए डीआईजी सुभाष चंद दुबे ने 16 अगस्त को किए गए स्थानांतरण आदेश को निरस्त करने के लिए नवागत पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार सिंह को निर्देश दिया।
तत्कालीन पुलिस अधीक्षक त्रिवेणी सिंह ने ट्रांसफर के बाद कई पुलिस कर्मियों के आधी रात में तबादले किये थे। 45 सिपाहियों के तबादलों के साथ कई निरीक्षक भी शामिल हैं।

No comments