नोडल अधिकारी ने कंटेनमेंट जोन क्षेत्र में साफ-सफाई का किया निरीक्षण
आजमगढ़ : कोविड-19 महामारी के दृष्टिगत प्रमुख सचिव एवं आयुक्त ग्राम्य विकास, उ0प्र0 शासन/नोडल अधिकारी आजमगढ़ के0 रविन्द्र नायक द्वारा क्षेत्रीय भ्रमण के अन्तर्गत शहर क्षेत्र के गुरू टोला, दलसिंगार मुहल्ला, सदावर्ती मुहल्ला, पहाड़पुर चकला में साफ-सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया गया। गुरू टोला व दलसिंगार मुहल्ला में नोडल अधिकारी द्वारा कोरोना से बचाव के सम्बन्ध में दुकानदारों से आने वाले ग्राहकों का तापमान मापने के लिए इन्फ्रारेड थर्मामीटर व उनके हाथों को सेनिटाइज कराने के लिए सेनिटाइजर तथा सोशल डिस्टेन्सिंग का पालन आदि की व्यवस्था है की नहीं, कि जानकारी ली। नोडल अधिकारी ने ईओ नगर पालिका आजमगढ़ को निर्देश दिये कि गुरू टोला, दलसिंगार मुहल्ला, सदावर्ती मुहल्ला, पहाड़पुर चकला के क्षेत्रों में बराबर साफ-सफाई कराते रहें एवं शहर क्षेत्र में जो भी कन्टेनमेंट जोन बनाये गये हैं, उनमें भी सेनेटाइजेशन कराते रहें।

No comments