अश्लील वीडियो बनाने व छेड़खानी करने वाले तीन गिरफ्तार
आजमगढ़ : रौनापार थाना क्षेत्र के ग्राम सरगहा सागर निवासी रामनगीना पुत्र मेवाराम ने बीते 31 जुलाई को स्थानीय थाने पर तहरीर दी की दिनांक 26.07.2020 को मेरी लड़की शौच के लिए बाहर खेत में गई थी, जहाँ पर गाँव के चन्दन सिंह पुत्र गुलाब सिंह, परविन्दर यादव पुत्र अयोध्या यादव व झिनक मौर्य पुत्र श्यामदेव मौर्य द्वारा मेरी लड़की का वीडियो बनाया गया व मेरी लड़की के साथ छेड़खानी की गई। उक्त तहरीर के आधार पर स्थानीय थाने पर मुकदमा पंजीकृत किया गया।
 शनिवार को रौनापार थाने की पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर उक्त मुकदमा में फरार 3 अभियुक्तगण परविन्द यादव (24), चन्दन सिंह पुत्र गुलाब सिंह (19), अभिषेक मौर्या (21) निवासीगण सरगहाँ जमुनीभान थाना रौनापार को बाजार गोसाई बनावे तिराहे मोड़ के पास से गिरफ्तार किया।

No comments