कांग्रेस के जिला सचिव पर प्राणघातक हमला, पार्टी ने पुलिस पर लगाया गंभीर आरोप
आजमगढ़ : कांग्रेस के जिला कमेटी के सचिव राजीव मिश्रा पर हमला हुआ है जिसमें उन्हें गम्भीर चोटे लगी हैं। राजीव मिश्रा की चोट की गम्भीरता को देखते हुए मण्डलीय चिकित्सालय से बीएचयू रेफर कर दिया। जिला सचिव ऊपर हुये प्राणघातक हमले के विरोध में कांग्रेसियों ने जिला अध्यक्ष प्रवीण कुमार सिंह के नेतृत्व में एसएसपी आफिस का घेराव किया। एसएसपी को 5 सूत्री मांगों का पत्र सौंपकर थानाध्यक्ष को तत्काल हटाने की मांग की है। कांग्रेसियों ने पीड़ित को न्याय दिलाने एवं परिवार की सुरक्षा की भी मांग की है।
कांग्रेस कमेटी के जिलाध्यक्ष ने कहा कि जनपद में अपराध चरम पर है पुलिस अपराधियों पर कोई नियंत्रण नहीं है जनपद में थाने नीलाम हो रहे हैं। पुलिस गरीब जनता से धन उगाही कर रही है। कांग्रेस के जिला सचिव राजीव मिश्रा के ऊपर प्राणघातक हमला हुआ सिर पर गंभीर चोट आई राजीव मिश्रा की गंभीर हालत को देखते हुए जिला चिकित्सालय ने बीएचयू रेफर कर दिया लेकिन थानाध्यक्ष गंभीर घटना के बावजूद साधारण धाराओं में मुकदमा दर्ज कराये और अपराधियों को बचाने में लगे है, कांग्रेस पार्टी मांग करती है कि मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अभियुक्तों की तत्काल गिरफ्तारी करे। राजीव मिश्रा और उनके परिवार की सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करायी जाय। लापरवाही की जांच कर दोषी पुलिस के विरुद्ध तत्काल कार्रवाई की जाय। अन्यथा कांग्रेस पार्टी सबूतों के साथ जनपद मे पुलिस एवं अपराधियो के सांठ गांठ की भूमिका के संदर्भ मे बड़ा आदोलन करने के लिये बाध्य होगी।


No comments