Breaking Reports

सौतेले भाई को मौत के घाट उतारा, आरोपी गिरफ्तार


आजमगढ़ : दीदारगंज थाना क्षेत्र के ग्राम पल्थी निवासी प्रेमचन्द्र बरनवाल ने स्थानीय थाने पर लिखित पत्र देकर कहा था कि मेरा पुत्र अमर बरनवाल उम्र 15 वर्ष घर से बिना बताये कही चला गया है। जिसके सम्बन्ध में पुलिस ने स्थानीय थाने पर 11 अगस्त 2020 को मुकदमा पंजीकृत किया है। पुनः प्रेमचन्द्र बरनवाल ने सूचना दिया कि मेरे पुत्र अमर का शव मेरे घर के पीछे पड़ा हुआ है। इस सूचना पर पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया। जिसके बाद पुलिस ने पूर्व में दर्ज मुकदमें में बढ़ोत्तरी कर आरोपियों की तलाश में जुट गयी। खोजबीन और जांच के दौरान अपराधी निराले बरनवाल पुत्र प्रेमचन्द्र बरनवाल, दीपान्शी बरनवाल पत्नी निराले बरनवाल निवासी पल्थी थाना दीदारगंज, चन्दन यादव पुत्र अभयराज यादव निवासी दरियापुर थाना दीदारगंज व अंकित यादव उर्फ पिन्कू पुत्र रुपचन्द्र यादव निवासी मुल्लापुर प्रतापपुर थाना अखण्ड़नगर जिला सुल्तानपुर का नाम प्रकाश में आया। विवेचना से धारा 363 की घटोत्तरी किया गया तथा दो नामित आरोपी  दीपान्शी बरनवाल पत्नी निराले बरनवाल व चन्दन यादव पुत्र अभयराज यादव को बीते 16 अगस्त को गिरफ्तार करते हुए जिला कारागार में भेजा गया।


    आज मंगलवार को दीदारगंज थाने की पुलिस को मुखबिर ने आकर सूचना दिया कि पल्थी हत्याकाण्ड के आरोपी निराले बरनवाल अपने घर पर मौजूद है तथा कही भागने के फिराक में है।  इस सूचना पर विश्वास करके थानाध्यक्ष अपनी साथी टीम व मुखबिर के साथ पल्थी बाजार में पहुँचें ही थे कि तभी एक व्यक्ति की तरफ ईशारा करते हुए मुखबिर ने बताया कि यही वह व्यक्ति है जिसकी आपको तलाश है।  पुलिस वालो को देखकर वह व्यक्ति पीछे मुड़कर तेज कदमो की चाल से वापस जाने लगा। पुलिस टीम द्वारा उक्त व्यक्ति दौड़ाकर पकड लिया गया। उसने अपना नाम निराले बरनवाल पुत्र प्रेमचन्द्र बरनवाल बताया। 
 पूछताछ में निराले बरनवाल ने अपना जुर्म स्वीकार्य करते हुए बताया कि मृतक अमर मेरा सौतेला भाई था, सम्पत्ति के विवाद के कारण मेरे घर में हमेशा झगड़ा होता रहता था। मेरे पिता व अन्य घर के लोग हमेशा अमर का पक्ष लेते थे जिससे मेरे मन में जलन उत्पन्न हो जाता था। मै उससे हमेशा बैर रखता था  व उसे मारने की कोशिश कई दिनों से कर रहा था, मौका मिलते ही मैने उसे मार दिया।

No comments