ठगी के 60 हजार रूपये व रामजानकी मन्दिर से मूर्ति लूट गैंग के तीन जालसाज गिरफ्तार
आजमगढ़ : जनपद जौनपुर के सराय ख्वाजा थाना क्षेत्र के हजमापुर निवासी रमेश कुमार पुत्र स्व0 बाबू राम ने बीते 31 जुलाई को शिकायत दर्ज करायी कि चन्द्रभूषण सिंह पुत्र रामअवतार सिंह निवासी बाबू खजुरी, इन्द्रेश कुमार पुत्र स्व. रामफेर निवासी करौती थाना मेहनगर, करमजीत मौर्या पुत्र अलरख मौर्या निवासी ग्राम खालिसपुर गोदाम थाना जैतपुर अम्बेडकरनगर द्वारा मुझे तथा दिनेश राजभर पुत्र ब्रम्हदेव राजभर निवासी ताखा पश्चिम थाना शाहगज जौनपुर को कुटरचित दस्तावेज एवं फर्जी विडियो दिखाकर हम लोगों से 5 लाख रूपये की ठगी कर लिये है। जिसके आधार पर स्थानीय थाने पर पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की।
आज शनिवार को मुबारकपुर पुलिस एवं स्वाट टीम की मदद से उक्त घटना के नामजद आरोपी चन्द्रभूषण सिंह, इन्द्रेश कुमार व करमजीत मौर्या को प्रातः बैठौली बाईपास से गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अपराधियों से पूछताछ व उनके बताये स्थान बेलईसा स्थित आफिस से फर्जी कूटरचित दस्तावेज व लैपटाप, प्रिन्टर तथा नगद 60 हजार रुपया बरामद किया है।
पूछताछ में पुलिस को पता चला कि नामित अपराधी का जालसाजी का एक संगठित गिरोह है जो मुबारकपुर के रामजानकी मन्दिर की मूर्ति चोरी का साजिशकर्ता गैंग है। जो भोले-भाले लोगों को आजमगढ एवं आस-पास के जिलो में ऐतिहासिक एवं प्राचीन मूर्तियो एवं प्राचीन सिक्को में राइस पुलिंग का पावर दिखाकर प्रभाव में लेता है और उनसे उन मूर्तियो एवं एन्टिक आइटम की चोरी कराकर उन्हे बेचकर रातो रात अमीर बनने का सपना दिखाता है। यह गैंग तमाम लोगों को पेट्रोल पम्प, गैस एजेन्सी एवं शस्त्र लाईसेन्स दिलाने के नाम पर भी कुटरचित दस्तावेज दिखाकर ठगी करता है। इस अभियोग का वादी रमेश कुमार लेखपाल है तथा दिनेश निजी विद्यालय का संचालक है। बरामद 60,000 रूपये उन्ही से ठगी का अवशेष है जो उन्होने पीड़ियो से करीब 10 दिन पूर्व लिया था।

No comments