Breaking Reports

7 मोबाइल फोन के साथ दो शातिर चोर गिरफ्तार


      
आजमगढ़ : मुबारकपुर थाना क्षेत्र के ग्राम गोछा पोस्ट देवकली तारन निवासी रामबचन चौरसिया पुत्र स्व0 विश्वनाथ चौरसिया के घर से 18 मार्च 2020 की रात में दो मोबाइल फोन एक टार्च और बक्से से ताला तोड़कर लगभग 3000 रूपये अज्ञात व्यक्तियों द्वारा चोरी कर लिया गया था। जिसके सम्बन्ध में रामबचन द्वारा मुकदमा स्थानीय थाने पर पंजीकृत कराया था।

 
     प्रभारी निरीक्षक मुबारकपुर के कुशल नेतृत्व में उ.नि. राकेश शुक्ला, उ.नि. कमल नयन दुबे व उनकी साथी टीम द्वारा चेकिंग के दौरान अपराधी शहजाद पुत्र मुनीर निवासी चकसिकठी इस्लामपुरा एवं इमरान पुत्र रमजान निवासी इस्लामपुरा थाना मुबारकपुर को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अपराधियों के पास से पुलिस ने चोरी के कुल 07 स्मार्ट मोबाइल फोन बरामद किये हैं। 
 अपराधियों से पूछताछ की गयी तो यह तथ्य प्रकाश में आया कि गिरफ्तार अपराधी आपस में मिलकर मोबाइल चोरी का काम करते थे व छिप कर उसे बेचते है। उसी पैसे से नशा करते थे।

No comments