पंचायत चुनाव को लेकर हुए विवाद में बीडीसी सदस्य की गोली मारकर हत्या
आजमगढ़ : निजामाबाद थाना क्षेत्र के नवादा में एक बीडीसी सदस्य को गोली मारकर हत्या कर दी। घटना के बाद गांव में कई थानों की पुलिस फोर्स तैनात है।
सोमवार की रात नवादा बाजार में पंचायत चुनाव के संबंध में कुछ लोग आपस में बातचीत कर रहे थे। इसी दौरान किसी बात पर बीडीसी सदस्य से झगड़ा हो गया। दोनों ओर से पहले पथराव हुआ फिर लाठी-डंडे चले। इस बीच किसी ने नवादा के क्षेत्र पंचायत सदस्य 35 वर्षीय सुरेंद्र यादव को गोली मार दी। आनन-फानन लोग सुरेंद्र को उठाकर सदर अस्पताल लेकर भागे। अस्पताल पहुंचने से पहले ही सुरेंद्र ने दम तोड़ दिया। मौत की खबर गांव पहुंची तो कोहराम मच गया। लोगों का हंगामा शुरू हो गया। घटना को लेकर के गांव में फैले तनाव के मद्देनजर कई थानों की फोर्स तैनात कर दी गई है।

No comments