Breaking Reports

माफिया कुंटू सिंह की कोरोड़ो की संपत्ति जब्त



आजमगढ़ : आज मंगलवार को उपजिलाधिकारी/क्षेत्राधिकारी सगड़ी, जीयनपुर थाना प्रभारी निरीक्षक व साथी टीम व अन्य थानों की फोर्स द्वारा शासन द्वारा चिन्हित आपराधिक माफिया गैंग D-11 के गैंग लीडर ध्रुव सिंह उर्फ कुंटू सिंह निवासी जीयनपुर की संपत्तियों को जब्त किया गया है।
 प्रशासन द्वारा जब्त की गयी सम्पत्ति में ग्राम अजमतगढ़ में स्थित जमीन क्षेत्रफल 1900 वर्ग मीटर कीमत ₹1521900, ग्राम अजमतगढ़ आबादी भूखंड 115 वर्ग मीटर कीमत ₹1454112,  ग्राम देवपुर कमालपुर में विद्यावती देवी प्रशिक्षण संस्थान व सेवा संस्थान ट्रस्ट क्षेत्रफल 1.619 हेक्टेयर, भूमि की कीमत ₹ 4581770, भवन की कीमत ₹13042747,   विद्या देवी प्रशिक्षण संस्थान व सेवा संस्थान ट्रस्ट की बैंक गारंटी ₹ 4039000, ग्राम भटौली इब्राहिमपुर गाटा संख्या 419 क्षेत्रफल 900 वर्ग मीटर कीमत ₹ 396900, ध्रुव सिंह की पत्नी वंदना सिंह के यूनियन बैंक छपरा सुलतानपुर खाते में ₹ 21461 शामिल है।
कुल मूल्य रुपए 25057890 की संपत्ति जब्त की गई तथा जिला प्रशासन द्वारा संपत्तियों पर ताला लगाया गया। इसके पूर्व में भी ध्रुव सिंह की रुपए 64799402 की संपत्ति जब्त कराई गई थी।

No comments