आजमगढ़ में कोरोना संक्रमितो की कुल संख्या 1847, 80 नये संक्रमित मिले
आजमगढ़ : जनपद में कोरोना संक्रमितों की संख्या में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है। मंगलवार को 80 कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इसमें पूर्व पालिकाध्यक्ष भी संक्रमित पाई गई है। सोमवार को कोरोना संक्रमण से उनके पति की मौत हो गई थी।
जिले में मंगलवार को 80 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आयी है। जिसमें रंजीतपट्टी मोहम्मदपुर में पांच संक्रमित पाये गये हैं, ये पांचो एक ही परिवार के हैं। पवई लाडपुर में एक महिला जो आईसीआईसीआई बैंक के कर्मचारी पत्नी हैं। रानी की सराय के सेठवल गांव का एक और एक पीएचसी का कर्मचारी, मेंहनगर के खुटहन गांव में दो, सगड़ी तहसील बार अध्यक्ष समेत तीन लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। सठियांव के कुकुरसंडा में दो, काशीपुर में दो, मोहब्बतपुर में दो, बम्हौर में एक, बिहरोजपुरस संक्रमित मिला हैं। अहरौला के हासांपुर में एक, अजमतगढ़ के छतरपुर में एक, अहिरौली में एक, चंगई पुर में एक, फूलपुर के शनीचर बाजार में एक, तरवां के रासेपुर में एक, महाराजगंज के चांदपुर में एक, लालगंज के कांता खुर्द में एक, बिलरियागंज के परारी परानपुर में एक संक्रमित मिला है। शहर के आराजीबाग में एक ही परिवार में तीन, खैरातपुर में एक, मोहल्ला कटरा में एक, हुसैनगंज में एक, रैदोपुर में एक, भदुली में एक, कोलबाज बहादुर में एक, हीरापट्टी में एक, शिवाजी नगर में हीरापट्टी में एक ही परिवार में तीन संक्रमित मिले है।
वहीं, पवई में एक, सठियांव में एक, बनकट में एकस, अजमतगढ़ में एक, ब्लाक अजमतगढ़ में एक, यूबीआई कोयलसा में एक, जगदीशपुर में दो, सुलेमपुर में एक, दाही अहरौला में एक, पखनपुर में एक, सठियांव के ओझौली में सात, निजामाबाद के महरनिया में एक, तरवां के रासेपुर में एक, रानी की सराय के सुंभी में एक, ओंकारपुर धुरिया में एक, सिधौना में एक, छाउ में एक, बरदह में एक, सेमरी में एक, पीएनसी किशुनदासपुर में एक संक्रमिल मिला है। शहर कोतवाली में दो, एलवल में एक, कोलघाट में एक, चउटा में एक, आराजीबाग में एक, बाहरीपुर में एक, लछिरामपुर में एक, गोपालपुर में एक, पारा में एक संक्रमित मिला है।
जनपद में अभी तक 1847 कोरोना संक्रमित मिले हैं। इसमें 909 स्वस्थ हो चुके हैं। सक्रिय मरीजों की संख्या 909 पहुंच गई है। अब तक 29 मरीजों की मौत हुई हैं।

No comments