Breaking Reports

नहर में मिले पशुओं के शव दूसरे जनपद से आये



आजमगढ़ : जिलाधिकारी राजेश कुमार व पुलिस अधीक्षक त्रिवेणी सिंह द्वारा संयुक्त रूप से बताया गया कि दिनांक 4 व 5 अगस्त को थाना मेहनगर क्षेत्र के कटात पुलिया, थाना गंभीरपुर क्षेत्र के बहादुरपुर ग्राम पंचायत एवं थाना निजामाबाद के ग्राम फरिहा में शारदा सहायक नहर की उपनहर में गाय, बकरी भैंस एवं सूअर के  शव प्राप्त होने पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन एवं अपर पुलिस अधीक्षक सिटी द्वारा जांच कराने के निर्देश दिए गए थे, उनकी संयुक्त रिपोर्ट प्राप्त हुई।  जिलाधिकारी ने बताया कि प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा मौके पर पहुंचकर शवों को निकलवाकर उनका पोस्टमॉर्टम करवाकर उनका विधिक निस्तारण करवाकर अभियोग अन्तर्गत धारा  3/5 गौवध अधिनियम व धारा 11 पशुक्रूरता अधिनियम व धारा 429 IPC  पंजीकृत कराया गया। जांच से पाया गया कि उक्त शव 5 से 6 दिन पुराने व विघटित थे तथा इस नहर में पीछे के जनपदों से बहकर आए थे। जनपद जौनपुर में तेलितारा स्थित रेगुलेटर को बंद करवाने पर इन शवों का आना बंद हो गया। नहर विभाग के अधिकारियों एवं पुलिस की जांच में भी इस तथ्य की पुष्टि हुई है। शवों का विसेरा सुरक्षित रखा गया है जांच हेतु विधि विज्ञान प्रयोगशाला भेजा जाएगा।
 अभी तक की जांच से गौवंशीय व अन्य जानवरों का वध करके नहर में डालने के आरोपों की पुष्टि नहीं हुई है। कुछ व्यक्तियों द्वारा अनावश्यक रूप से भ्रामक सूचना फैलाई जा रही है जो जांच से गलत पाई गई है।

No comments