Breaking Reports

81 नये कोरोना से संक्रमित पाये गये, कुल संख्या हुई 1622



आजमगढ़ : जिले में कोरोना संक्रमण का कहर लगातार जारी है। शनिवार की शाम को 81 और लोगों की रिपोर्ट पाजिटिव आई। इसमें पहले से संक्रमित व्यक्तियों के परिवार के दस साल तक के चार बच्चों की भी रिपोर्ट पाजिटिव आई है। 
   मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ.एके मिश्रा ने बताया कि शनिवार की शाम तक 81 लोगों की रिपोर्ट पाजिटिव आई है। जिसमें पल्हनी ब्लाक के सिधारी तिवारीपुर, मजगांवा, ठेकमा ब्लाक चौकी, जहानागंज ब्लाक के भुजही गांव, जियामऊ गांव, बरडीहा गांव में एक-एक व्यक्ति की रिपोर्ट पाजिटिव आई है। मुकेरीगंज, मातवरगंज मोहल्ले में दो परिवारों के आठ लोग, बिलरियागंज ब्लाक के मानपुर गांव में पहले से संक्रमित महिला के चार बच्चे भी कोरोना संक्रमित हो गए हैं। मुबारकपुर कस्बे के पुरानी बस्ती मोहल्ले में पहले से संक्रमित एक ही परिवार के छह और तीन अन्य लोगों, महराजगंज क्षेत्र के जमीरपुर गांव में भी आठ लोग, हरैया ब्लाक के चक्की हाजीपुर निवासी मेडिकल हाल संचालक, अजमतगढ़ के केशवपुर गांव में दो व्यक्ति, अतरौलिया ब्लाक में कौशल विकास मिशन के ब्लाक समन्वय सहित दो लोगों की रिपोर्ट पाजिटिव आई है। 
जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ कर 1622 हो गई। एक्टिव केस भी बढ़ कर 969 हो गए हैं। अब तक 626 मरीज ठीक हो होने पर डिस्चार्ज हो चुके हैं। जबकि 28 मरीजों की मौत हो चुकी है।

No comments