कोरोना से संबंधित दुष्प्रचार एवं दिशा-निर्देश का पालन न करने वालों पर करें कड़ी कार्यवाही : नोडल अधिकारी
आजमगढ़ : कोविड-19 महामारी के दृष्टिगत प्रमुख सचिव एवं आयुक्त ग्राम्य विकास, उ0प्र0 शासन व नोडल अधिकारी आजमगढ़ के. रविन्द्र नायक द्वारा क्षेत्रीय भ्रमण के अन्तर्गत साफ-सफाई व्यवस्था सुनिश्चित किये जाने हेतु मुबारकपुर व उदयभानपुर का निरीक्षण किया गया। मुबाकरपुर के निरीक्षण के दौरान नोडल अधिकारी द्वारा स्वास्थ्य विभाग की टीम से कोरोना संक्रमण की जांच के लिए डोर-टू-डोर सर्वे हेतु की गयी व्यवस्था की जानकारी प्राप्त की गयी। नोडल अधिकारी ने पुलिस के अधिकारियों को निर्देश दिये कि कन्टेनमेंट जोन में पुलिस की ड्यूटी लगायें और जो व्यक्ति कोरोना से संबंधित दुष्प्रचार कर रहे हैं, उनको चिन्हित करते हुए कार्यवाही करें और जो व्यक्ति कोरोना के गाइड लाइन का अनुपालन नही करता है, उन पर भी कार्यवाही करें। 
इसी के साथ ही नोडल अधिकारी द्वारा उदयभानपुर ग्राम में पौधारोपण किया गया। उन्होने आम जनता से अपील किया कि कोरोना महामारी से बचाव के लिए मास्क लगायें और दो गज की दूरी बनाये रखें।


No comments