Breaking Reports

पुलिस मुठभेड़ में बीडीसी हत्याकांड में फरार चल रहे तीन अपराधी गिरफ्तार, 25-25 हजार रूपये का घोषित था ईनाम

                      
आजमगढ़ : निजामाबाद थाना क्षेत्र में 24 अगस्त को बीडीसी सदस्य सुरेन्द्र यादव उर्फ नाटे पुत्र स्व0 फौजदार यादव ग्राम नेवादा थाना स्थानीय की बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। जिसके सम्बन्ध में स्थानीय थाने पर मनोज सिंह पुत्र शिवकुमार सिंह समेत 08 नफर के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कराया गया था। जिसमें पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए नामजद 05 आरोपियों को 25 व 26 अगस्त को गिरफ्तार किया जा चुका है। तीन आरोपी फरार चल रहे थे। फरार चल रहे अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार सिंह द्वारा 25-25 हजार रुपये का पुरस्कार घोषित किया गया गया था।


      प्रभारी निरीक्षक निजामाबाद व उनकी टीम द्वारा अपराधियों के मिलने के सम्भावित स्थानों पर छापामारी की जा रही थी कि मुखबिर से सूचना मिली कि उक्त मुकदमा में फरार चल रहे तीनों अपराधी परसहां रेलवे क्रासिंग की तरफ से पैदल आने वाले हैं। सूचना पर पुलिस टीम परसहां रेलवें क्रासिंग पर पहुँचें कि थोड़ी देर में हल्के अंधेरे में तीन व्यक्ति आते दिखाई दिये। पुलिस टीम द्वारा सामने आकर रोकने की कोशिश की गयी तो अपराधियों ने पुलिस टीम को देखकर गाली धमकी देते हुए जान से मारने की नियत से पुलिस टीम पर फायर कर भागने लगे। भाग रहे अपराधियों को पुलिस द्वारा आवश्यक बल प्रयोग कर घेर कर पकड़ लिया गया। पकड़े गये व्यक्तियों ने अपना नाम अमित यादव पुत्र स्व0 जितेन्द्र यादव, गगन यादव पुत्र वेदप्रकाश यादव निवासी बड़हरिया थाना निजामाबाद एवं प्रमोद यादव उर्फ गोल्डी यादव पुत्र रामदरश यादव निवासी बकियालक्षिरामपुर थाना निजामाबाद बताया। पुलिस द्वारा आरोपी अमित यादव उपरोक्त व गगन यादव के पास से एक-एक तमंचा व फायरशुदा दो खोखा कारतूस जो मौके पर गिरा था बरामद किया गया।

No comments