Breaking Reports

प्रेमिका से मिलने गये प्रेमी की पिटाई करने वाले तीन गिरफ्तार


आजमगढ़ : सिधारी थाना क्षेत्र के एक गांव में प्रेमिका से मिलने गये प्रेमी की गांव वालों ने पेड़ में बांधकर जमकर पिटाई कर दी। पिटाई का विडियो वायरल हो गया, विडियो वायरल होने के बाद मौके पर पुलिस पहुंच गई और पिटाई शामिल दर्जनों लोगों पर मुकदमा दर्ज कर लिया। पुलिस उक्त घटना में शामिल आरोपियों की गिरफ्तारी में जुट गई।


      सिधारी थाने की पुलिस जमालपुर में भ्रमण कर रही थी। तभी मुखबिर से सूचना मिली कि छतवारा में हुई घटना के सम्बंध में वायरल विडियो में प्रेमी को रस्सी से बांधकर मार पीट रहे थे, जिसके सम्बंध में मुकदमा पंजीकृत है। इस घटना का आरोपी सरायशादी पुलिया के पास है। कही जाने के फिराक में है। इस बात पर विश्वास करके मुखबिर को साथ लेकर पुलिस सरायशादी पर पुहंचकर टीम बनाकर छिप गई। मुखबिर ने ईशारा किया कि वही लोग है और इशार करके चला गया। इसके बाद पुलिस ने दबिश देकर सरायशादी पुलिया पर खड़े तीन व्यक्तियों को पकड़ लिया गया। उक्त तीनों व्यक्तियों ने अपना नाम वंशबहादुर यादव पुत्र श्रीरामबुझ यादव उम्र 46 वर्ष, आलोक यादव पुत्र हरिवंश यादव उम्र 27 वर्ष, प्रहलाद यादव पुत्र वंशबहादुर उम्र 20 वर्ष निवासी छतवारा थाना सिधारी आजमगढ़ बताया। जिनको पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। 
 पूछताछ में वंशबहादुर यादव, आलोक यादव, प्रहलाद यादव ने बताया कि वायरल वीडियो में दिख रहा व्यक्ति हमारे गाँव में आकर किसी लड़की से मिलने आया था जिसे हम लोगों द्वारा मारा पीटा गया है।

No comments