Breaking Reports

64,500 रुपयों व ताश गड्डी के साथ जुआ खेल रहे 5 गिरफ्तार, दो फरार


आजमगढ़ : पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार सिंह द्वारा चलाये जा रहे अभियान अपराध नियंत्रण व अपराधियों की गिरफ्तारी के क्रम में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नेतृत्व में अलग-अलग टीम बनाकर क्षेत्र में हो रहे अपराध व अपराधियों की घड़-पकड़ करने के लिए लगातार भ्रमणशील रहकर संन्दिग्ध व्यक्ति/वाहनों की चेकिंग की जा रही थी। तभी मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम उकरौड़ा में कुछ व्यक्ति गुड्डू सिंह के मकान में भारी मात्रा में जुआ खेल रहे है।


     जिसके क्रम में आज रविवार को क्षेत्राधिकारी नगर सिद्धार्थ निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली कृष्ण कुमार गुप्ता मौजूद पुलिस टीम को साथ में लेकर ग्राम उकरौड़ा गुड्डू सिंह के मकान को चारो तरफ से घेर लिया। वहां पर मौजूद 7 व्यक्ति जुआ खेलते हुए दिखाई दिये। पुलिस ने दबिश के दौरान 5 व्यक्तियों को मौके पर ही गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की, परन्तु उसी बीच 2 व्यक्ति भागने में सफल रहे। पकड़े गए व्यक्ति का नाम विनोद यादव पुत्र लालचन्द यादव निवासी हरिहरपुर थाना कन्धरापुर, गुड्डू सिंह पुत्र राम चरित्र सिंह निवासी उकरौड़ा थाना कोतवाली, कैलाश कुमार चौबे पुत्र श्रवण कुमार चौबे निवासी पहाड़पुर थाना कोतवाली, राजेश कुमार पुत्र अशोक कुमार निवासी ब्रम्हस्थान थाना कोतवाली, श्रवण गुप्ता पुत्र सत्यराम गुप्ता निवासी वंशी बाजार थाना कोतवाली तथा फरार व्यक्ति अब्दुल हई पुत्र अज्ञात कौशल पुत्र अज्ञात निवासीगण मुहम्मदाबाद जिला मऊ हैं। पुलिस ने मौके से ताश के 52 पत्ते, फड़ के 50,800 रूपया, जामा तलाशी के 13,700 रूपया, दो मोटरसाईकिल व एक चार पहिया वाहन बरामद किया। वाहन का कोई कागजात नही दिखाने के कारण स्थानीय थाने पर लाकर मोटर व्हीकल एक्ट  की धारा में सीज किया गया।

No comments